बॉलीवुड में कई सितारों को हुआ कैंसर
कोई जीता बाजी, तो कई हारा जंग
मुंबई : पूरा बॉलीवुड आज सदमें है, बालीवुड के दो दिग्गज सितारों ने सभी को अलविदा बोल दिया। दोनों ही दिग्गज एक ही बीमारी से जूझ रहे थे, और वो बीमारी थी कैंसर । जी हां दोनों ही बालीवुड सितारों को कैंसर की बीमारी ने दुनिया से छीन लिया ।
बॉलीवुड में कैंसर से होने वाली मौतों की ये घटना कोई नई नहीं है। कई दिग्गज सितारों को यहां कैंसर हुआ है और ये सिलसिला बॉलीवुड में बदस्तूर जारी है। इन सितारों में कुछ ने तो कैंसर से जंग जीत ली, तो कुछ को अपनी जान गंवानी पड़ गयी,और सितारे दुनिया को अलविदा कह गये । आइये एक नजर डालते है किन सितारों को इस गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ा।
मुमताज 60-70 के दशक की महान अदाकारा मुमताज को एक कैंसर से लड़ना पड़ा था । उन्हे ब्रेस्ट कैंसर था मुमताज ने ये जंग जीत ली थी । मुमताज ने अपने कैंसर के बारे में बताया था कि मानसिक तनाव के चलते उन्हे ब्रेस्ट कैंसर हुआ था, जिस पर उन्होने मजबूत इच्छा शक्ति के जरिये जीत हासिल की थी ।
नर्गिस मशहूर अभिनेत्री नरगिस की मौत भी कैंसर से हुई थी । उन्हे पैनक्रिएटिक कैंसर था इलाज के लिए उन्हें न्यू यॉर्क ले जाया गया । जहां उनकी हालत में सुधार हुआ था लेकिन भारत आने के बाद उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गयी थी । 3 मई, 1981 को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनकी मौत हो गई । जब उन्होने दुनिया को अलविदा कहा उस वक्त उनकी मौत 51 साल थी ।
(सौजन्य सोशल मीडिया)
अनुराग बासु बॉलीवुड की मशहूर हस्ती अनुराग बासु भी कैंसर के मरीज रह चुके हैं उन्हे ल्यूकेमिया की बीमारी थी , ये एक तरह का ब्लड कैंसर होता है। साल 2004 में अनुराग फिल्म 'तुमसा नहीं देखा' का निर्देशन दे रहे थे उस वक्त उन्हेन इस बीमारी का पता चला था । लेकिन उन्होने कैंसर से जंग जीत ली । अपने इलाज के दौरान उन्होने 'गैंगस्टर' और 'लाइफ इन अ मेट्रो' की स्क्रिप्ट लिखी थी ।
(सौजन्य सोशल मीडिया)
लीज़ा रे साल 1994 में अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाली लीज़ा रे भी कैंसर का शिकार हो चुकी हैं । वे कनाडाई फिल्मों के साथ साथ भारत की कई भाषाओं की फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं । 23 जून, 2009 को लीज़ा को इस बीमारी के बारे में पता चला था। ये एक तरह का ब्लड सेल कैंसर होता है जो कि रेयर और लाइलाज बीमारी होती है । लेकिन लीजा ने अपनी इस बीमारी पर जीत हाशिल की और पूरी तरह से ठीक भी हुई ।
(सौजन्य सोशल मीडिया)
मनीषा कोइराला मनीषा कोइराला ने संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' में नर्गिस के पात्र की भूमिका निभाई थी । ये संयोग ही है कि नर्गिस की ही तरह मनीषा भी कैंसर की मरीज रह चुकी हैं । मनीषा को नवंबर, 2012 में ओवेरियन कैंसर हुआ था । फिल्म 'खामोशी', 'बॉम्बे' 'दिल से' और 'मन' जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय करने वाली मनीषा को इस बीमारी की खबर तक नहीं थी। लेकिन जब उन्हे इसका पता चला तो उन्होने मुंबई और फिर न्यूयॉर्क में इलाज कराया। 2012 में उनकी सर्जरी की गयी, जो सफल रही थी , इसके बाद कीमोथेरेपी सेशन के बाद ठीक हो गईं ।
(सौजन्य सोशल मीडिया)
आदेश श्रीवास्तव आदेश श्रीवास्तव बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार रह चुके थे । करीब 100 से भी ज़्यादा फिल्मों में उन्होने संगीत दिया था लेकिन कैंसर जैसी बीमारी से वो भी नही बच सके थे । आदेश को साल 2010 में कैंसर का पता चला था । उन्हें भी मल्टिपल मायलोमा जैसा गंभीर किस्म का कैंसर था । साल 2010 में उनकी कीमोथेरेपी के बाद चीज़ें काफी हद तक ठीक हुई थी। लेकिन अगस्त 2015 में ये उनकी ये बीमारी एक बार फिर से बढ़ गई । 5 सितंबर, 2015 को उन्होने दुनिया को अलविदा बोल दिया ।
(सौजन्य सोशल मीडिया)
विनोद खन्ना विनोद खन्ना भी कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे । हांलाकि उनके परिवार वालों ने उनकी इस बीमारी के बारे में मीडिया को कुछ भी नहीं बताया था । साल 2017 से वो बीमार चल रहे थे और 2 अप्रैल, 2017 को उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया । जहां 27 अप्रैल को विनोद खन्ना की डिहाईड्रेशन से मौत हो गई ।उनकी मौत के बाद ये पता चला कि वो काफी समय से एडवांस्ड ब्लैडर कैंसर से पीड़ित थे ।
(सौजन्य सोशल मीडिया)
सोनाली बेंद्रे फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे 4 जुलाई 2018 को खुद को कैंसर होने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की, उन्होने जानकारी दी कि उन्हे हाई ग्रेड कैंसर है । इस बीमारी के इलाज के लिए वो न्यूयॉर्क में हैं पिछले कुछ समय से हैं ।
इरफान बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान ने साल 2018 में अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी, कि उन्हे कैंसर है । उन्होने बताया कि उन्हे न्यूरो-एंड्रोक्राइन ट्यूमर है । ये बीमारी आमतौर पर आंतो में होती है, वैसे लंग्स, पैनक्रियाज़, या फिर शरीर के किसी भी अंग में ये बीमारी असर कर सकती हैं । इरफान इस बीमारी से लड़ते रहे, लेकिन शायद मां की मौत के सदमे को वो बर्दाश्त नहीं कर सके थे, और उन्होने आखिरकार दुनिया को अलविदा कह दिया।
(सौजन्य सोशल मीडिया)
बॉलीवुड के दो दिग्गजों के निधन से सदमें में बॉलीवुड, अमिताभ ने कहा- टूट चुका हूं
तो ये वो गंभीर बीमारी है जिसने बालीवुड के जाने माने सितारों को अपनी शिकार बनाया है । अभिनेता ऋषि कपूर और इरफान भी इस लिस्ट में शामिल हो गये हैं जिन्हे कैंसर से जंग लड़नी पड़ी ।