खुलासा :- क्या अख्तर क्रिकेट की परख भूल गए, इस पाकिस्तानी खिलाडी को बता रहे सहवाग से ज्यादा खतरनाक, अब आप राय दीजिये ?

शोएब अख्तर की बात करें तो यह लगातार टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लेकर कई बयान देते रहते हैं इन्होने बताया कि एक पाकिस्तान का तूफानी टैलेंटेड खिलाडी सहवाग से भी ज्यादा खतरनाक लेकिन इसकी कदर टीम मैनेजमेंट ने नहीं की ?

शोएब अख्तर ने एक बार फिर बड़बोले बयां से सबको चौंका दिया इन्होने कहा की वीरेंद्र सहवाग से ज्यादा खतरनाक बल्लेबाजी इमरान नजीर करते हैं, उनमें समझदारी नहीं थी और क्रिकेट प्रशासन का सहयोग नहीं मिला वर्ना यह काफी सफलता हासिल करते।
अख्तर ने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इनकी कदर नहीं करी इन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुझे लगता हैं कि इमरान नजीर और सहवाग दोनों प्रतिभाशाली हैं, इमरान नजीर और सहवाग में तुलना नहीं की जा सकती है लेकिन इमरान नजीर ने भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में एक शानदार शतक लगाया और मैने टीम मैनेजमेंट से भी कहा की इसको हर मैच में खिलाना चाहिए लेकिन बोर्ड ने एक ना सुनी।
इमरान नजीर का करियर चोट की वजह से खत्म हुआ 2007 में इसने 9 लंबे लंबे छक्के लगाए लेकिन एक बीमारी की वजह से उनका करियर खत्म हो गया,उनकी हड्डियों में बीमारी थी जिस वजह से इलाज के बाद में यह बिल्कुल फिट हो गए थे लेकिन टीम में वापस नहीं कर पाए थे।
इमरान नजीर ने पाकिस्तान के लिये केवल 8 टेस्ट मैच खेले और उसमे मात्र 427 रन बनाये इसने 79 वनडे मैचों में 1895 रन ठोंके।
सहवाग के आंकड़े देखे तो बेहद खतरनाक हैं इसने 104 टेस्ट में 8586 रन बनाये और 251 वनडे में 8273 रन बनाये इनकी बल्लेबाजी हमेशा से आक्रमक होती हैं।

अन्य समाचार