सोलो हीरो के तौर पर 51 फिल्मों में नजर आए ऋषि कपूर, 11 रही ब्लॉकबस्टर

रोमांटिक नायक के तौर पर ऋषि कपूर ने 92 फिल्मों में काम किया था। इनमें से रिकॉर्ड 51 फिल्मों में वे एकल नायक (सोलो हीरो) के तौर पर नजर आए, जिसमें से मात्र 11 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कारोबार किया था।

ऋषि कपूर ने 1973 से 2000 तक सोलो लीड हीरो के रूप में 51 फिल्में कीं, लेकिन उनमें से 40 बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं और केवल 11 हिट रहीं। ये थे बॉबी, लैला मजनू, रफू चक्कर, सरगम, कर्ज़, प्रेम रोग, नगीना, हनीमून, चांदनी, हिना, बोल राधा बोल और ये वादा रहा।
'बॉबी' में ऋषि कपूर को नहीं 'राजेश खन्ना' को लेना चाहते थे राजकपूर, लेकिन उनके पास 'खन्ना' की फीस के पैसे नहीं थे
अस्सी के दशक में भी कई अन्य सितारों ने बतौर रोमांटिक नायक अपनी पारी की शुरूआत की लेकिन जो सफलता ऋषि कपूर को मिली थी, उसे पाने में वे असफल रहे। ऋषि कपूर के बाद शाहरुख खान जरूर कुछ फिल्मों में अपनी इस इमेज से सफल रहे लेकिन वे भी वो मुकाम हासिल नहीं कर पाए जो ऋषि कपूर ने हासिल किया था। ऋषि कपूर ने शाहरुख खान की पहली फिल्म 'दीवाना' में भी पागल प्रेमी की भूमिका निभाई थी। शाहरुख खान भी इसी तरह की भूमिका में थे लेकिन जो छाप ऋषि कपूर ने छोड़ी वो शाहरुख नहीं छोड़ पाए थे। यादें / जानिए ऋ‍ष‍ि कपूर को किसने दिया था निकनेम 'चिंटू' मौत से पहले ऋषि कपूर ने किया था ये आखिरी ट्वीट, कोरोना वॉरियर्स के लिए बजाई थी थाली मुश्किल होगा 'रऊफ लाला' को भुलाना, चला गया हिन्दी सिने इतिहास का सबसे बड़ा रोमांटिक नायक
अस्सी के दशक में भी कई अन्य सितारों ने बतौर रोमांटिक नायक अपनी पारी की शुरूआत की लेकिन जो सफलता ऋषि कपूर को मिली थी, उसे पाने में वे असफल रहे। ऋषि कपूर के बाद शाहरुख खान जरूर कुछ फिल्मों में अपनी इस इमेज से सफल रहे लेकिन वे भी वो मुकाम हासिल नहीं कर पाए जो ऋषि कपूर ने हासिल किया था। ऋषि कपूर ने शाहरुख खान की पहली फिल्म 'दीवाना' में भी पागल प्रेमी की भूमिका निभाई थी। शाहरुख खान भी इसी तरह की भूमिका में थे लेकिन जो छाप ऋषि कपूर ने छोड़ी वो शाहरुख नहीं छोड़ पाए थे।
यादें / जानिए ऋ‍ष‍ि कपूर को किसने दिया था निकनेम 'चिंटू' मौत से पहले ऋषि कपूर ने किया था ये आखिरी ट्वीट, कोरोना वॉरियर्स के लिए बजाई थी थाली मुश्किल होगा 'रऊफ लाला' को भुलाना, चला गया हिन्दी सिने इतिहास का सबसे बड़ा रोमांटिक नायक

अन्य समाचार