बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस दुखद खबर की जानकारी सोशल मीडिया पर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट के साथ दी। ट्वीट में अमिताभ ने लिखा कि, 'मैं टूट गया हूं।' सोशल मीडिया पर इस खबर के सामने आने के बाद से ही सितारों के साथ ही फैंस अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। ऋषि कपूर एक बेहतरीन अभिनेता था और एक इंटरव्यू में रणबीर ने कहा था कि अभिनेता चिरंजीवी होते हैं, और सितारे बुझ जाते हैं।
दरअसल साल 2013 में फिल्म बेशर्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने कहा था, ' पिता ऋषि कपूर के साथ अभिनय करते वक्त बहुत सहज महसूस होता है। लेकिन 'बेशर्म' में काम करते वक्त पूरी फिल्म में उनके साथ मुझे शर्म आती रही, झिझक होती रही। मगर अपने पिता के साथ स्क्रीन सीन शेयर करना मेरा सबसे अद्भुत अनुभव रहा है। वे एक बेहतरीन अभिनेता हैं, मेरे फेवरेट एक्टर हैं, बचपन से।'
रणबीर कपूर ने आगे कहा, ' मम्मी, पापा जब एक्टिंग कर रहे थे तो उन्होंने कभी निजी रिश्तों को बीच में आने नहीं दिया। 'बेशर्म' फिल्म में कहानी कुछ यूं है कि मैं अमिताभ बच्चन से काफी प्रेरित हूं। फिल्म में वे मेरे सबसे फेवरेट ऐक्टर हैं। मगर वास्तविक जीवन में अगर तुलना करनी हो तो, मेरे सबसे पसंदीदा एक्टर मेरे पिता हैं।'
रणबीर ने बातचीत में आगे कहा था, 'ऋषि कपूर इंडिया के ही नहीं, दुनिया के सबसे बेस्ट एक्टर हैं। मेरे पिता ऋषि कपूर जिस तरह के अलग-अलग किरदार निभा रहे हैं उससे फिर से साबित हो गया है कि 'एक्टर लास्ट्स एंड स्टार्स फेड अवे' यानी अभिनेता चिरंजीवी होते हैं, और सितारे बुझ जाते हैं। मेरे पिता आज भी फ़िल्मों के लिए बेहद उत्साहित हैं, बल्कि मुझसे 10 गुना ज़्यादा।'
रणबीर ने बातचीत के आखिर में कहा था, 'मैं उनकी किसी फिल्म को दोबारा कर पाना बहुत मुश्किल मानता हूं। मैं उनकी एक्टिंग का 10 फीसदी भी नहीं कर पाऊंगा।मुझे उनकी कर्ज, चांदनी, प्रेम रोग और जमाने को दिखाना है, सबसे ज़्यादा पसंद है।'