जयपुर।कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए इस समय हमारे देश में बीते एक माह से 3 मई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है।ऐसे में इस समय सभी लोग अपने घरों में अपने बच्चों के साथ कैद से हो गए है।हालांकि बड़े लोग तो किसी प्रकार अपना समय व्यस्तता के साथ निकाल रहें है लेकिन छोटे बच्चे इस लॉकडाउन के कारण अधिक बोरियत महसूस कर रहें है।ऐसे में आप अपने बच्चों की इस लॉकडाउन की बोरियत को दूर करने के लिए उन्हें कुछ इंडोर गेम्स खिला सकते है।
जिससे आपके बच्चों के साथ आप भी इस लॉकडाउन में अपना समय आराम में निकाल सकते है।आप घर पड़े पुराने कपड़ों को इकट्ठा करें और फिर उनकी एक बॉल बनाए और इसे आप बच्चों के लिए बास्केटबॉल के तौर पर इस्तेमाल करें।
इस बॉल से खेलने से बच्चे खुश भी होंगे और साथ ही उन्हें किसी प्रकार की कोई चोट लगने का डर भी नहीं होगा। आप घर पर अपने बच्चों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए बच्चों के साथ कैरम बोर्ड का खेल भी खेल सकते है और कैरम का मजा आप अपने बच्चों के साथ अपना टाइम पास करने के लिए आप भी कर सकते है।
इसके अलावा आप घर पर बच्चों को चोर—सिपाही का खेल भी खिला सकते है। इसमें आप कुछ बच्चों को चोर और पुलिस बना कर इस खेल का मजा ले सकते है।आप घर पर बच्चों को एनिमल कैरेक्टर का अभिनय वाला खेल खिला सकते है।
इसमें एक बच्चा किसी जानवर की नकल लगाता है। बाकी के बच्चे उसे पहचानने की कोशिश करते है।आप घर पर बच्चों की बोरियत को दूर करने और उनकी शारीरिक एक्टिविटी को बनाए रखने के लिए लुका-छिपी का गेम खिला सकते है।