बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार इरफान खान ने हिंदी सिनेमा ही नहीं बल्कि अंग्रेजी सिनेमा में भी अपनी खास पहचान बना थी। बुधवार (29 अप्रैल) को इरफान हमेशा के लिए ये दुनिया छोड़कर चल गए। उनके इंतकाल से फैंस सहित बॉलीवुड सितारों के बीच शोक का माहौल है। इरफान खान ने बॉलीवुड फिल्मों के अलावा हॉलीवुड फिल्में में भी काम किया, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया। वह ऑस्कर जीतने वाली फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर का हिस्सा थे।
वहीं सभी सितारों और फैंस के बीच इरफान खान को ऑस्कर ने भी आखिरी श्रद्धांजलि दी है। ऑस्कर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इरफान खान की तस्वीर साझा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि की है। ऑस्कर ने अपने ट्वीट पर लिखा, 'बॉलीवुड सिनेमा का एक मुख्य आधार और 'स्लमडॉग मिलियनेयर,' 'लाइफ ऑफ पाई' और 'नेमसेक' जैसी फिल्मों में अपनी अविश्वसनीय प्रतिभा दिखाने वाले इरफान खान ने वैश्विक सिनेमा पर अपनी छाप छोड़ी। लाखों लोगों के लिए एक प्रेरणा, वह बहुत याद किए जाएंगे।'
इरफान खान के लिए ऑस्कर की ओर से किया गया ये श्रद्धांजलि ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। दिग्गज कलाकार इरफान खान ने बॉलीवुड के अलावा अपने अभिनय की छाप हॉलीवुड सिनेमा में भी छोड़ी। उन्होंने डैनी बॉयल की सुपरहिट फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर में बेहद शानदार अभिनय किया था। इस फिल्म को ऑस्कर पुरस्कार भी मिला। ये फिल्म साल 2008 में आई थी। — The Academy (@TheAcademy)
स्लमडॉग मिलेनियर के बाद इरफान खान ने और भी ढेर सारी हॉलीवुड फिल्मों में काम किया। वह साल 2009 में फिल्म एसिड फेक्ट्र में नजर आए। इसके बाद उन्हें 'स्पाइडर मैन', 'जुरासिक वर्ल्ड' और 'इन्फर्नो' जैसी फिल्मों कई हॉलीवुड फिल्मों में देखा गया जहां उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई। बॉलीवुड सितारों के अलावा कई हॉलीवुड सितारों ने भी इरफान खान के इंतकाल पर शोक जताया।
आपको बता दें कि इरफान खान ने बुधवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में आखिरी सांस ली। वह लंबे समय से कैंसर जैसी बीमारी से ग्रस्त थे, जिसका इलाज उन्होंने लंदन में भी करवाया था। हालांकि कुछ समय बाद इरफान की तबीयत में काफी सुधार हुआ और वह भारत वापस आ गए, लेकिन बीते दिनों उन्हें फिर से दिक्कत होने लगी जिसके बाद इरफान को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करावया गया और बुधवार को उनका निधन हो गया।