lockdown में मां ने सब्जी लाने के लिए भेजा, मगर बेटा दुल्हन लेकर आया, मां पहुंची थाने

इस लॉकडाउन में अपनी प्रेमिका को अपनी पत्नी बना ले आया था। जिस लड़की को वो पत्नी बनाकर लाया था, वो पहले कभी उसकी प्रेमिका रहा करती थी, जिसे वो शख्स दुल्हन के लिबास में ले आया। इसके बाद लड़के की मां इस शादी से इस कदर नाराज हो गई कि यह पूरा मामला थाना चला गया।

इसके बाद कितना कहने सुनने के बाद इस पूरे मामले का समाधान निकालने के लिए बीच का रास्ता निकाला गया। वहीं, लड़के मां ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि मैं लॉकडाउन में हुई इस शादी को नहीं मानती हूं। मां ने अपने बेटे को हड़काते हुए कहा कि मैं तुझे राशन और सब्जी लाने के लिए भेजा था और तू लड़की ब्याह ले लाया।
इसके साथ ही जब यह पूरा मामला पुलिस के पास पहुंचा तो सर्वप्रथम पुलिस इस तफ्तीश में जुटी कि आखिर इस शादी के सुबूत हैं कि नहीं। अभी तक इस शादी से संबंधित सुबूत पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। मगर नवविवाहित दंपत्ति का कहना है कि एक महीने पहले हरिद्वार में ही दोनों की शादी हुई थी। अब यह पूरा मामला पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच जुट चुकी है।
पुलिस ने लड़का लड़की को भी समझा दिया है। वहीं इस शादी के बाद लड़का-लड़की दोनों ही किराए के मकान में रहने के लिए चले गए हैं। दोनों को ही साफ शब्दों में कह दिया गया है कि लॉकडाउन खत्म होनों तक वे वहीं रहे।

अन्य समाचार