आजकल महिलाएं पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती है। ज़्यादातर महिलाये और लड़किया ऑफिस में जॉब करने लगी है। कई लड़किया जीन्स टॉप से ज्यादा सलवार सूट पहनना पसंद करती है। अगर आपको भी सलवार सूट पहनना पसंद है तो आपके लिए कुछ बातो का ध्यान रखना ज़रूरी है।
इन बातों का रखें खास ध्यान:
# ऑफिस में सूट पहनना पसंद है तो हमेशा छोटे गले के सूट पहने। सूट का गला ज्यादा बड़ा या डीप ना हो। क्योकि ऑफिस में बहुत सारे लोग काम करते है इससे आपकी पर्सनेलिटी पर गलत असर पड़ सकता है।
# कभी भी ज्यादा टाइट सूट पहन कर ऑफिस ना जाये। क्योकि ज़्यादा टाइट सूट पहनने से आपको काम करने में दिक्कत हो सकती है।
# अगर आप एक जैसे सूट पहन पहन कर बोर हो गईं हैं तो ऐसे में आप प्लाजो या पजामी सूट भी ट्राई कर सकती हैं।
# ऑफिस जाने के लिए हमेशा हल्के रंग के ही सूट का इस्तेमाल करे। कभी भी हैवी प्रिंट्स और शिमर वाले रंगों को पहन कर ऑफिस ना जाये।
# ऑफिस जाने के लिए कभी भी स्लीवलैस सूट का इस्तेमाल ना करे। स्लीवलेस सूट की जगह आधी या पूरी बाजू वाले सूट को पहनकर अपने लुक को बेहतरीन बना सकती हैं।