लॉकडाउन के चलते घर पर आजमाए सेल्फ ग्रूमिंग टिप्स

खुद को संवारने के साथ ही अपने बाल , स्किन को खूबसूरत और जवान रखने के लिए ज्यादातार महिलाएं पार्लर जाती हैं परन्तु देश कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है जिसके चलते पार्लर जाना नामुमकिन हो रखा है , इसलिए घर पर ही ऐसे उपाय तलाशें, जिससे आप आपको कहीं बाहर जाने की ज़रूरत ना पड़े। लॉकडाउन में नाखून, चेहरे और बालों की रंगत को गवा बैठी हैं, तो कुछ ऐसे उपाय हैं, जिससे आप पार्लर जैसा निखार पा सकती हैं ,घर पर करें फेशियल करने के लिए और पार्लर जैसा निखार पाने के लिए आपको बस कुछ सामग्री की जरूरत है। *सबसे पहले अपने चेहरे को डेली फेसवॉश से अच्छी तरह से साफ कर ले । *चेहरे पर होममेड स्क्रब से स्क्रबिंग करें इसके लिए आधा चम्मच नारियल के में आधा चम्मच कॉफी का पाउडर मिलाकर अपने चेहरे पर अप्लाई करें , और स्क्रब करने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। *चेहरे के रोमछिद्र को साफ़ करने के लिए बर्तन में गर्म पानी लेकर, तौलिए से चेहरे को ढंक कर भाप लेवे , इसके बाद चेहरे पर फेसमास्क लगाएं और इसे तैयार करने के लिए, 1 चम्मच ओटमील मे एक चम्मच शहद और आधा केले का पेस्‍ट मिलाएं। *इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर करीब 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें , सूखने के बाद अच्छे से धो कर चेहरे पर मॉइस्चराइजर क्रीम लगाएं। हेयर स्पा करने के लिए *बालो में ऑइलिंग करने के बाद गर्म पानी में एक तौलिया डुबोएं और अतिरिक्त पानी को निचोड कर तौलिए से अपने सिर को करीब 15 तक ढकें। *नॉर्मल शैम्पू से अपने बालों को धो कर कंडीशनर लगाएं। *बालों को अच्छी तरह से धोने के बाद हेयर मास्क लगाएं , इसके लिए एक अंडा लें, इसमें शहद, नींबू, दही, और नारियल का तेल मिलाकर बालों में लगा कर बालों को गर्म तौलिए से करीब 15-20 मिनट के लिए ढक लें और अब अपने बालों को नॉर्मल पानी से धो लें। मैनीक्‍योर और पैडीक्‍योर करने के लिए *मैनीक्योर करने के लिए एक बड़े से बर्तन में गर्म पानी करे और इसमें नींबू, नमक और थोड़ा सा बॉडी वॉश या शैम्पू मिलाकर हाथों को करीब 10 से 15 मिनट के लिए इस पानी में भिगोएं। *अच्छी तरह भीगने के बाद नाखूनों को नेल कटर से कट करके मॉइस्चराइजर लगाएं इसके बाद अपनी पसंदीदा नेल पेंट लगाएं।

अन्य समाचार