बक्सर : कोरोना संक्रमण से अंजान जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत आशापड़री में गेहूं काट रहा हार्वेस्टर चालक बुधवार को पॉजिटिव निकल गया। उसके पॉजिटिव निकलते ही प्रशासनिक हलके में खलबली मच गई और संबंधित ड्राइवर को ढूंढने के निर्देश दिए गए। तुरंत प्रखंड विकास पदाधिकारी सिमरी उसकी तलाश में जुट गए और उसे आशापड़री से पकड़कर क्वारंटाइन किया गया।
बताया जाता है कि पंजाब से आया हार्वेस्टर चालक पहले 14 दिनों तक क्वारंटाइन रह चुका है। उस दौरान उसके शरीर में किसी प्रकार का लक्षण नहीं देखा गया। जबकि, 14 दिनों की क्वारंटाइन अवधि पूरी करने के बाद सैंपल जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। इसने जिला प्रशासन की चिता बढ़ा दी है। बताया जाता है कि हार्वेस्टर के खलासी की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। उसकी रिपोर्ट पहले ही आ चुकी थी। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि हार्वेस्टर चलाने वाले 73 ड्राइवर एवं खलासी का सैंपल जांच के लिए लिया गया था। इनमें 72 की रिपोर्ट पहले आ चुकी थी। जिसमें उसके खलासी की भी रिपोर्ट शामिल थी। जबकि, ड्राइवर की रिपोर्ट नहीं आई थी। उसकी रिपोर्ट अब आई है और अब वह पॉजिटिव निकल गया है। जिसके बाद प्रशासनिक हलके में खलबली मच गई है। प्रशासन अब उसके संपर्क में आए लोगों की तलाश में जुट गया है। उधर, सूत्रों की मानें तो उक्त हार्वेस्टर चालक अहिरौली में 14 दिनों तक क्वारंटाइन रहा है। वहीं, ब्रह्मपुर इलाके में भी उसका संपर्क हुआ है। बहरहाल, कंटेनमेंट जोन से बाहर के व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासनिक हलके में सक्रियता बढ़ गई है।
बक्सर में मिले 14 और कोरोना पॉजिटिव, जिले में हड़कंप यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस