मधेपुरा। कोरोना पॉजिटिव महिला के पंचायत में 19 वर्षीय युवक की मौत के बाद दहशत का माहौल व्याप्त है। लोगों में अचानक से हुई युवक की मौत के बाद पूरे गांव में यह चर्चा बना हुआ है। मोहनपुर चौमुख नहर के समीप रहने वाले 19 वर्षीय युवक बाबुल कुमार की मौत संदिग्ध अवस्था में हो गई। संदिग्ध अवस्था में ही शव मिलने पर लोगों द्वारा तरह की बातें उठने लगा था। मौत का कोई स्पष्ट कारण भी अब तक पता नहीं चल पाया है। सभी अलग अलग तरह की बातें कर रहे हैं। संशय की स्थिति के कारण मंगलवार को मौत होने के बावजूद अंतिम संस्कार नहीं कराया जा सका है। परिजनों ने पहले पोस्टमार्टम कराने को कहा। लोग कोरोना पीड़ित महिला की पंचायत में ही हुई इस असामयिक मौत से सहमे हुए हैं। परिजनों एवं ग्रामीणों के द्वारा मांग किए जाने के बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बुधवार को सदर हॉस्पिटल भेजा गया है। दरअसल इसी पंचायत के एक गांव में कुछ दिन पूर्व एक महिला कोरोना पॉजिटिव निकली है। इस वजह से पंचायत की पांच गांव को कांटेनमेंट जोन बनाकर उसे पूरी तरह सील किया गया है। महिला के संपर्क में आये 53 लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है। सबों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अभी मधेपुरा में क्वारंटाइन सेंटर पर रखा गया है। इन स्थितियों की वजह से ग्रामीण दहशत में है। यद्यपि थानाध्यक्ष व चिकित्सा पदाधिकारी ने इसे स्वाभाविक मौत बताया है। बावजूद इसके ग्रामीणों में संशय व दहशत कम नहीं हुआ। ग्रामीणों में संशय और भय का माहौल देखकर चिकित्सक टीम और थानाध्यक्ष स्थल पर पहुंचे। चिकित्सक टीम ने जांच में युवक की कोरोना वायरस से मौत को महज अफवाह करार दिया।
पांच गांव है सील
बिहारीगंज के गंगोरा गांव की महिला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद डीएम ने पांच गांवों को कांटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया है। जिला प्रशासन ने मोहनपुर रहटा पंचायत के मोहनपुर,गंगोरा, फतमी, तारारही एवं मोहनपुर निष्फ गांव को कांटेनमेंट जोन बनाया है। यहां स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लगातार लोगों के स्वास्थ्य की निगरानी भी की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद से इन गांवों को 28 दिन तक सील रखा जाना है। इसी बीच युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस