गूगल ने दी इरफान खान को श्रद्धांजलि, लिखा- जादुई प्रदर्शन का एक कारवां पीछे छूट गया

बॉलीवुड ने बुधवार को अपने सबसे प्रतिष्ठित अभिनेताओं में एक इरफान खान को हमेशा के लिए खो दिया। बीते कुछ सालों से कैंसर से जूझ रहे इरफान खान को मंगलवार को ज्यादा तबीयत बिगड़ने के बाद मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिग्गज अभिनेता को याद करते हुए Google इंडिया ने इरफान को श्रद्धांजलि दी है।

गूगल इंडिया ने इरफान खान को याद करते हुए एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में लिखा है, 'जादुई प्रदर्शन का एक कारवां पीछे छूट गया। उस शख्स को जिसकी सीमा ने हमें भावानाओं की एक सीमा को महसूस कराया।' — Google India (@GoogleIndia)

इरफान के पार्थिव शरीर को मुंबई में वर्सोवा कब्रिस्तान में बुधवार दोपहर 3 बजे दफनाया गया। इस दौरान उनके परिवार के अलावा करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही मौजूद रहे। लॉकडाउन की वजह से फैंस को उनके अंतिम दीदार की इजाजत भी नहीं मिल पाई।
पिछले साल में इरफान खान लंदन से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज करवाकर लौटे थे। उन्होने अंग्रेजी मीडियम से दोबारा फिल्मों में एंट्री की थी लेकिन यह फिल्म उनके करियर की आखिरी फिल्म साबित हुई। बताया जाता है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान भी उनकी तबीयत बिगड़ जाया करती थी।
इरफान के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। इरफान ने अपने लंबे फिल्मी करियर में सलाम बॉम्बे, स्लमडॉग मिलेनियर, द लंच बॉक्स, तलवार, लाइफ ऑफ पाई, हिंदी मीडियम, ऑन, ब्लैकमेल, अंग्रेजी मीडियम, पान सिंह तोमर, मकबूल जैसी शानदार फिल्में की हैं।

अन्य समाचार