इरफान खान को याद कर भावुक हुए अनुपम खेर, कहा- '53 कोई उम्र नहीं होती जाने की'

अभिनेता इरफान खान ने बुधवार (29 अप्रैल) सुबह इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इस खबर के सामने आने के बाद ही सोशल मीडिया पर सितारों सहित आम लोगों ने भी अपना दुख जाहिर करना शुरू कर दिया। हर कोई इरफान खान को याद करके श्रद्धांजलि दे रहा है। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में बात करते हुए अनुपम खेर काफी भावुक भी हो गए।

अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए कैप्श में लिखा, 'एक प्यारे से दोस्त, सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक और बेहतरीन इंसान #इरफान खान के निधन की खबर से ज्यादा हृदयविदारक और दुखद और कुछ नहीं हो सकता। सबसे दुखद दिन, उनकी आत्मा को शांति मिले।'
वहीं बात वीडियो की करें तो वीडियो में अनुपम खेर कहते हैं, 'मेरे अजीज दोस्त, साथी और ड्रामा स्कूल के जूनियर इरफान खान के निधन की खबर सुनकर मैं अंदर से टूट चुका हूं और बेहद दुखी हूं। ये केवल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का नुकसान नहीं है, ये पूरे देश का और अंतर्राष्ट्रीय मनोरंजन की दुनिया का नुकसान है।बेझिझक वे अद्भुत कलाकार तो थे ही लेकिन वे बहुत अच्छे इंसान भी थे।'
Nothing can be more heartbreaking and tragic than the news of passing away of a dear friend, one of the finest actors and a wonderful human being #IrrfanKhan. Saddest day!! May his soul rest in peace. #OmShanti ?
A post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on Apr 29, 2020 at 12:35am PDT

अनुपम खेर ने आगे कहा, ' उनका (इरफान खान) सेंस ऑफ ह्युमर भी जबरदस्त था, और वे काफी स्पष्टवादी और दयालु भी थे। उनके बारे में इस तरह बात करना कि वे नहीं है काफी भयावह और डरावना है। मुझे लगता है कि ये काफी जल्दी है, काफी जल्दी है, 53 कोई उम्र नहीं होती जाने की। वो भी तब जब इस दौर में हम पहले ही महामारी से जूझ रहे हैं और खुद को निराशा के माहौल से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में इस खबर का आना बहुत दुखद है।'
वीडियो के आखिर में अनुपम खेर ने कहा, 'मेरा दिल उनकी पत्नी और बच्चों के लिए रो रहा है। इस बात पर भरोसा करने में भी कई साल लग जाएंगे कि वो हमारे बीच नहीं हैं। मैं बस उनकी आत्मा के लिए प्रार्थना करना चाहता हूं। कभी-कभी सदमे और दुख को प्रकट करने के लिए शब्द बेहद कम पड़ जाते हैं। मैं उन्हें मिस करूंगा, दुनिया उन्हें मिस करेगी। ओम शांति, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। इरफान आपको इस तरह हमें छोड़कर नहीं जाना चाहिए था।'

अन्य समाचार