सुपुर्द-ए-खाक हुए इरफान, दोनों बेटों सहित बॉलीवुड के ये कलाकार भी रहे मौजूद

दिग्गज अभिनेता इरफान खान का निधन हो गया। मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इरफान ने अपनी अंतिम सांस ली। मुंबई के वर्सोवा स्थित कब्रिस्तान में उन्हें सुपर्द-ए-खाक कर दिया गया। लॉकडाउन की वजह से लोगों का इकट्ठा होना मना है ऐसे में अंतिम संस्कार के वक्त परिवार के सदस्य ही मौजूद रहे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इरफान के अंतिम संस्कार के वक्त उनके परिवार से केवल पांच लोग ही कब्रिस्तान में जा सके। इस दौरान उनके दोनों बेटे बाबिल और अयान मौजूद रहे। फिल्म निर्माता संदीप सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अंतिम यात्रा की तस्वीर शेयर की है।
Never imagined shouldering the burden of your loss would weigh so heavy on my heart. Thank you Irrfan Bhai for standing by me in my times of crises. You were there when not many wanted to even acknowledge me. You are one of a kind and I will continue to use present tense, because for me human beings like you never die. Your persona, your aura, your love for cinema and your philosophy of life will continue to remain an inspiration and guide me. Thank you God for allowing me to walk with Irrfan Bhai one last time. Feel blessed to have gotten a chance to bid goodbye even as crores of your fans and friends wanted to be there. You are gone too soon, Bhai. #ripirfankhan
A post shared by Sandip Ssingh (@officialsandipssingh) on Apr 29, 2020 at 3:57am PDT

परिवार के सदस्यों के अलावा निर्देशक विशाल भारद्वाज, तिग्मांशु धूलिया, कपिल शर्मा और गायक मीका सिंह भी इरफान की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। इरफान के शुरुआती दिनों से विशाल और तिग्मांशु अच्छे दोस्त थे। इरफान मुंबई में जिस बिल्डिंग में रहते थे वहीं कपिल और मीका भी रहते हैं।
इरफान की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है ऐसे में कब्रिस्तान के पास सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए, जिससे लॉकडाउन में नियमों का उल्लंघन ना हो। इरफान के जाने का शोक सिनेमा से लेकर खेल और राजनीति तक में देखने को मिल रहा है। नेताओं, खिलाड़ियों और बॉलीवुड कलाकारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
इरफान खान का पूरा नाम साहबजादे इरफान अली खान है। उनका जन्म राजस्थान में हुआ था। अभी चार दिन पहले ही इरफान की मां का भी निधन हुआ। लॉकडाउन की वजह से वह अपनी मां की अंतिम यात्रा में शरीक नहीं हो पाए थे। इरफान के पिता यासीन खान का काफी पहले ही निधन हो चुका है।

अन्य समाचार