बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) का आज बुधवार को निधन हो गया. राजस्थान के टोंक जिले के रहने वाले इरफान खान (Irrfan Khan) ने बहुत ही संघर्ष करके बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में एक अलग मुकाम हासिल किया था. इरफान बीते दो सालों से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. अगर इरफान खान के फिल्मी करियर की बात करें तो उनकी फिल्मों की लिस्ट में कई बेहतरीन फिल्मों के नाम शामिल हैं, हम आपको उन बेहतरीन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अवॉर्ड्स शो से लेकर सिनेमाघर तक अपनी धूम मचाई थी.
: Irrfan Khan Love Story: कैसे शुरू हुई थी इरफान खान सुतापा की लव स्टोरी, यहां पढ़ें
फिल्म- हासिल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स- नेगटिव रोल के तौर पर सबसे बेहतरीन एक्टिंग के लिए
फिल्म- लाइफ इन अ मेट्रो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के रोल के लिए इंटरनैशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के रोल के लिए स्क्रीन अवॉर्ड्स- बेस्ट कॉमेडियन के लिए
फिल्म- स्लमडॉग मिलिनियर स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड- मोशन पिक्चर में शानदार प्रदर्शन के लिए सेंट्रल ओहियो फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन- बेस्ट एन्सेम्बल के लिए
फिल्म- पान सिंह तोमर नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स- बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड फिल्मफेयर अवॉर्ड्स- बेस्ट एक्टर का अवार्ड, बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) का ख़िताब स्क्रीन अवॉर्ड्स- बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
Haasil se Hindi Medium tak , villain se popular Hero tak. Thank you #StarScreenAwards2017 !!
A post shared by Irrfan (@irrfan) on Dec 3, 2017 at 9:34am PST
फिल्म- द लंचबॉक्स एशियन फिल्म अवॉर्ड्स- बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड एशिया-पेसिफिक फिल फेस्टिवल- बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दुबई इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल- बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड प्रोडूसर गिल्ड फिल्म अवार्ड्स- स्टार वर्डिक्ट परफ़ॉर्मर ऑफ़ द इयर, इंटरटेनर ऑफ़ द इयर
फिल्म- हिंदी मीडियम स्क्रीन अवॉर्ड्स- बेस्ट एक्टर फिल्मफेयर अवॉर्ड्स- बेस्ट एक्टर
: अपनी मां की ये अंतिम इच्छा पूरी नहीं कर पाए 'इरफान खान'
इस सबके अलावा इरफान खान (Irrfan Khan) को साल 2010 में GQ मैगज़ीन के भारतीय एडिशन द्वारा 'मेन ऑफ़ द ईयर'अवॉर्ड साल 2011 में अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा के लिए शानदार काम करने के लिए इंटरनैशनल फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स साल 2011 में कला के क्षेत्र में शानदार काम करने के लिए भारत सरकार द्वारा पद्म श्री सम्मान मिला. आखिरी बार इरफान खान (Irrfan Khan) 2017 में आई फिल्म 'हिंदी मीडियम' के सीक्वल 'अंग्रेज़ी मीडियम' में दीपक डोबरियाल, राधिका मदान करीना कपूर के साथ नजर आए थे.