जब इरफान खान के पास नहीं थे 'जुरासिक पार्क' देखने के पैसे...

एक्टर इरफान खान का 29 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया. एक रात पहले ही कोलोन इंफेक्शन के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इरफान के निधन पर राष्ट्रपति, पीएम मोदी से लेकर पूरी फिल्म इंडस्ट्री और फैंस ने शोक व्यक्त किया है.

बॉलीवुड में यादगार फिल्मों के अलावा इरफान ने हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया. 'लाइफ ऑफ पाई' से लेकर 'स्लमडॉग मिलेनियर' और 'जुरासिक वर्ल्ड' तक, इरफान ने कई फिल्मों में अपनी छाप छोड़ी. 'जुरासिक वर्ल्ड' को लेकर इरफान का एक किस्सा भी मशहूर है, जो उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया था.
हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए एक इंटरव्यू में इरफान ने बताया था कि भले वो अब 'जुरासिक वर्ल्ड' में काम कर रहे हों, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उनके पास ये फिल्म देखने के लिए पैसे नहीं थे. इरफान 1993 में आई 'जुरासिक पार्क' की बात कर रहे थे.
जब फिल्म रिलीज हुई, तो खान को फ्लोरेंस के मेयर ने भी सम्मानित किया, जिन्होंने उन्हें शहर की चाबी भेंट की थी. इसपर एक्टर ने कहा था, "पहली बार ही यहां आने के बाद मुझे फ्लोरेंस की यादगार चाबी दी गई है. इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता."
2018 में इरफान का लंदन में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का लंबा इलाज चला था. इसके बाद वो वापस देश लौट आए थे, लेकिन उनकी सेहत में ज्यादा सुधार नहीं हुआ था. मार्च में उनकी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की रिलीज के वक्त भी इरफान स्वास्थ्य कारणों से फिल्म रिलीज नहीं कर पाए थे.
वक्त से पहले रुका जिंदगी का कारवां, लेकिन हमेशा मकबूल रहेंगे इरफान

अन्य समाचार