अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड के खास अभिनेताओं में जगह बनाने वाले एक्टर इरफान ख़ान अब इस दुनिया से रुखसत हो गए हैं. उनके जाने की खबर के साथ ही अब बॉलीवुड और उनके होमटाउन जयपुर में शोक की लहर छा गई है. परिवार के चंद लोगों के बीच इरफान खान को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.
var embedId = {jw:[],yt:[],dm:[]};function pauseVideos(vid){var players=Object.keys(embedId); players.forEach(function (key){var ids=embedId[key]; switch (key){case "jw": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){var player = jwplayer(id); if(player.getState() === "playing"){player.pause();}}}); break; case "yt": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){id.pauseVideo();}}); break;case "dm": ids.forEach(function (id){if (id !=vid && !id.paused){id.pause();}}); break;}});}var ytOnLoadFn=[];function onYouTubePlayerAPIReady(){ytOnLoadFn.forEach(function(name){window[name]();});}function onYTEmbedLoad(ytp){embedId.yt.push(ytp);ytp.addEventListener("onStateChange", function(event){if(event.data === YT.PlayerState.PLAYING)pauseVideos(ytp);});}function pause(){pauseVideos()} He had no filmy background. He didn't get overnight success. He was one of the best actor in Bollywood It was never an easy journey for him. You will be missed ???? ...RIP #IrfanKhan pic.twitter.com/dmLyr3T1XE - Shahid (@shahidtazak) April 29, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}}
He had no filmy background. He didn't get overnight success. He was one of the best actor in Bollywood It was never an easy journey for him. You will be missed ???? ...RIP #IrfanKhan pic.twitter.com/dmLyr3T1XE
इरफान ख़ान ने एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड को चार चाँद लगाया है, कहते हैं कि इंसान को कामयाबी आसानी से नहीं मिलती है इसके लिए ख़ूब मेहनत करनी होती है. अब चाहे वो मेहनत अपने ज़िद को पाने के लिए की गई हो या फिर घर और समाज को मनाने के लिए. ऐसा ही मामला इस होनहार एक्टर के साथ जुड़ा हुआ था. जी हां इस महान एक्टर का संघर्ष भी बहुत महान था.
var embedId = {jw:[],yt:[],dm:[]};function pauseVideos(vid){var players=Object.keys(embedId); players.forEach(function (key){var ids=embedId[key]; switch (key){case "jw": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){var player = jwplayer(id); if(player.getState() === "playing"){player.pause();}}}); break; case "yt": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){id.pauseVideo();}}); break;case "dm": ids.forEach(function (id){if (id !=vid && !id.paused){id.pause();}}); break;}});}var ytOnLoadFn=[];function onYouTubePlayerAPIReady(){ytOnLoadFn.forEach(function(name){window[name]();});}function onYTEmbedLoad(ytp){embedId.yt.push(ytp);ytp.addEventListener("onStateChange", function(event){if(event.data === YT.PlayerState.PLAYING)pauseVideos(ytp);});}function pause(){pauseVideos()} A wonderful actor, and a beautiful human being, has left us today. Truly a great loss to the community. May Allah ease the pain of his family.#IrfanKhan pic.twitter.com/xl7sWzcG2X - Ladeeda Farzana (@ladeedafarzana) April 29, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}}
A wonderful actor, and a beautiful human being, has left us today. Truly a great loss to the community. May Allah ease the pain of his family.#IrfanKhan pic.twitter.com/xl7sWzcG2X
इरफान ने अपने करियर में कई उतार चढ़ाव देखे थे. ये बात कम ही लोगों को पता है कि इरफान के करियर के शुरुआती दिन काफी कठिन थे. कभी उनके सपनों के आगे उनकी गरीबी आ जाती थी तो कभी परिवार की रूढ़िवादी सोच. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इरफान ख़ान को क्रिकेट में बड़ी रूचि थी वो क्रिकेट में इतने अच्छे थे कि उनका चयन सीके नायडू ट्रॉफी के लिए भी हो गया था. लेकिन पैसों की तंगी और परिवारवालों की बेरुखी के चलते उनका क्रिकेटर बनने का सपना अधूरा रह गया था. जब उन्होंने अपना शौक एक्टिंग में ज़ाहिर की तो मुस्लिम रूढ़िवादी परिवार के बीच उनके लिए ये फैसला लेना काफी मुश्किल हो गया. एक इंटरव्यू में इरफ़ान ने बताया था कि उनकी मां नहीं चाहती थी कि वो फ़िल्मों में नाच गाना करें, अपनी मां के इस वादे को इरफ़ान ने बाख़ूबी निभाया और इरफ़ान ख़ान बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर बन गए.
This is a really sad news. A very talented actor of Bollywood. Om Shanti. ???????? #IrfanKhan RIP soul ???? sir ???? it's a sad day ???????? for us Everyone pray for him and for his family pic.twitter.com/AVzsqLiAux - ???????????????????????????????????? (@SuryaEdwardSta1) April 29, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}}
This is a really sad news. A very talented actor of Bollywood. Om Shanti. ???????? #IrfanKhan RIP soul ???? sir ???? it's a sad day ???????? for us Everyone pray for him and for his family pic.twitter.com/AVzsqLiAux
इरफ़ान के संघर्ष का ये सफर यही तक नहीं थमा था. फैमिली को मनाने के बाद उन्हें कई तरह की मुसीबतोॆ का सामना करना पड़ा है जिसके कारण इरफान ख़ान के हाथ से कई मौका निकलते चला गया. यही कारण था कि इरफान फ़िल्म सलाम बॉम्बे में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए थे.
function ytx8GPnm73CEw(){var p = new YT.Player("div_x8GPnm73CEw", {height: document.getElementById("div_x8GPnm73CEw").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_x8GPnm73CEw").offsetWidth,videoId: "x8GPnm73CEw"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytx8GPnm73CEw");if(NHCommand && NHCommand.getMainVideoId){document.getElementById(NHCommand.getMainVideoId()).style.display="none";} इन सब के बावजूद इरफ़ान ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के गलियारों तक अपना नाम कमाया है. अपने चुनौतियों का ज़िक्र करते हुए इरफ़ान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, 'हर एक घटना ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है, मुझे ये पता चल गया था कि अब मैं कुछ भी सहन कर सकता हूं और हर तरह की सिचुएशन के लिए तैयार हूं'. लेकिन ये कौन जानता था की बॉलीवुड का ये मक़बूल कैंसर से हार जाएगा.
आज कैंसर ने इस दिग्गज एक्टर को लम्बी नींद से सुला दिया है. इरफ़ान के करियर के बीच कैंसर ने अपना ग्रहण लगा दिया और इस तरह इरफान बॉलीवुड को अलविदा कह गए.
function ytUSiZG3O2bJ0(){var p = new YT.Player("div_USiZG3O2bJ0", {height: document.getElementById("div_USiZG3O2bJ0").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_USiZG3O2bJ0").offsetWidth,videoId: "USiZG3O2bJ0"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytUSiZG3O2bJ0");
इरफान ख़ान ने अपने करियर में कई सुपरहिट फ़िल्में दी थीं. जिनमें हासिल, कसूर, पीकू, द नेमसेक, गुमनाम, गुनाहर, कसूर, रोग, लाइफ ऑफ पाई, हिंदी मीडियम, ब्लैकमेल, कारवां, पान सिंह तोमर, करीब करीब सिंगल, स्लमडॉग मिलियनेयर जैसी मूवी शामिल हैं. उन्होनें ने कई टीवी शोज़ में भी काम किया है. एशियाविल की तरफ से इस महान एक्टर को नमन.