बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का जितना नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री में हैं उतना ही हॉलीवुड इंडस्ट्री में भी है। उन्होंने बॉलीवुड को तो एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं। लेकिन उन्होंने बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड में भी अपनी दमदार एक्टिंग का जौहर दिखाया है। हालांकि हॉलीवुड फिल्मों के लिए इरफान को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। शुरुआती दौर में इरफान की अंग्रेजी बेहद कमजोर थी जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। लेकिन इरफान ने हार नहीं मानी और अपनी अंग्रेजी पर काम करना शुरू किया। यहां तक की इरफान ने इसके लिए कई कोर्स भी ज्वाइन किए जहां उन्होंने अंग्रेजी बोलने का लहजा सीखा। यहां देखिए इरफान खान की हॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट...
द वॉरियर (2001) इरफान खान ने अपने करियर की शुरुआत तो बहुत पहले ही कर ली थी। लेकिन उनकी जिस फिल्म ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया वो फिल्म है साल 2001 में आई फिल्म 'द वॉरियर'। इस फिल्म का निर्देशन ब्रिटिश फिल्ममेकर आसिफ कपाड़िया ने किया था। ये फिल्म राजस्थान की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म थी इस फिल्म के बाद से ही इरफान के अभिनय को नोटिस किया जाने लगा था।
द नेमसेक (2006) साल 2006 में आई इस फिल्म में अभिनेता इरफान खान अभिनेत्री तब्बू के साथ नजर आए थे। दोनों की जोड़ी को फिल्म 'मकबूल' में भी देखा गया है। मीरा नायर के निर्देशन में बनी ये फिल्म एक बंगाली परिवार की कहानी थी जो बंगाल से निकलकर अमेरिका में एडजस्ट कर रहा होता है। ये फिल्म यूएस, जापान और भारत में रिलीज हुई थी।var embedId = {jw:[],yt:[],dm:[]};function pauseVideos(vid){var players=Object.keys(embedId); players.forEach(function (key){var ids=embedId[key]; switch (key){case "jw": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){var player = jwplayer(id); if(player.getState() === "playing"){player.pause();}}}); break; case "yt": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){id.pauseVideo();}}); break;case "dm": ids.forEach(function (id){if (id !=vid && !id.paused){id.pause();}}); break;}});}var ytOnLoadFn=[];function onYouTubePlayerAPIReady(){ytOnLoadFn.forEach(function(name){window[name]();});}function onYTEmbedLoad(ytp){embedId.yt.push(ytp);ytp.addEventListener("onStateChange", function(event){if(event.data === YT.PlayerState.PLAYING)pauseVideos(ytp);});}function pause(){pauseVideos()}function ytIjjyVdcl4Bo(){var p = new YT.Player("div_IjjyVdcl4Bo", {height: document.getElementById("div_IjjyVdcl4Bo").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_IjjyVdcl4Bo").offsetWidth,videoId: "IjjyVdcl4Bo"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytIjjyVdcl4Bo");if(NHCommand && NHCommand.getMainVideoId){document.getElementById(NHCommand.getMainVideoId()).style.display="none";}
द दार्जिलिंग लिमिटेड (2007) साल 2007 में आई ये फिल्म का निर्देशन वेस एंडरसन के निर्देशन में बनी थी। ये फिल्म तीन भाइयों के ऊपर आधारित थी जिनके पिता का निधन हो जाता है। जिसके बाद तीनों भाई एक दूसरे के साथ घुलने मिलने के लिए भारत दर्शन पर निकलते हैं। इस फिल्म में इरफान खान ने भी किरदार निभाया था। इरफान खान फिल्म में पिता के किरदार में थे।
स्लमडॉग मिलेनियर (2008) साल 2008 में ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' में भी इरफान खान का अहम किरदार था। इस फिल्म में इरफान पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में थे। फिल्म में इरफान के किरदार को खूब सराहा गया था।
लाइफ ऑफ पाई (2012) साल 2012 में आई इस फिल्म में अभिनेता इरफान खान मुख्य किरदार में थे। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म के लिए इसके डायरेक्टर एंग ली को बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड भी मिला था। फिल्म में एक चिड़ियाघर का मालिक समुद्र के रास्ते अपना घर शिफ्ट कर रहा होता है। इस दौरान समुद्र में तूफान आ जाता है और सब खत्म हो जाता है। सिर्फ एक लड़का और उसके साथ एक बाघ बच जाता है। दोनों समुद्र के बीचों बीच नाव पर फंसे रहते हैं। ये कहानी इन्हीं दोनों के इर्द-गिर्द घूमती है।
द अमेजिंग स्पाइडर मैन (2012) साल 2012 में ही इरफान की एक और हॉलीवुड फिल्म आई थी। इस फिल्म का नाम 'द अमेजिंग स्पाइडरमैन' था। इस फिल्म में इरफान खान रजित राटा के किरदार में थे। फिल्म अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म एवेंजर्स के एक स्पाइडर मैन किरदार पर आधारित थी। जिसमें इरफान ऑफइसर के किरदार में रहते हैं।
जुरासिक वर्ल्ड (2015) साल 2015 में आई फिल्म जुरासिक वर्ल्ड में इरफान खान अहम किरदार में ते। इस फिल्म में इरफान खान ने साइमन मसरानी की भूमिका निभाई है। साइमन मसरानी जुरासिक वर्ल्ड पार्क के ऑनर रहते हैं साथ ही मसरानी कॉर्पोरेटर के सीईओ रहते हैं। फिल्म में उनका किरदार बेहद रोमांचक और अहम था।
इनफर्नो (2016) साल 2016 में आई फिल्म 'इनफर्नो' एक्शन, मिस्ट्री और थ्रिलर फिल्म थी। इस फिल्म में इमरान ने हैरी की भूमिका निभाई थी जो कि जोबरिश की उसके मिशन में मदद करता है। फिल्म में इरफान खान का एक्शन भी देखने को मिला था।