बॉलीवुड एक्टर इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं रहे. बुधवार को मुंबई के एक अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया. अपने अभिनय से जादू करने वाले इरफान खान के निधन पर पूरा देश गमगीन है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अमिताभ बच्चन, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, अक्षय कुमार, अशोक गहलोत, शिवराज सिंह चौहान समेत देश की बड़ी हस्तियों ने इरफान खान को श्रद्धांजलि दी है.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "इरफान खान के निधन से विश्व सिनेमा और थिएटर की बहुत बड़ी क्षति हुई है. वो अपने अलग-अलग माध्यमों में किए गए बहुमुखी प्रदर्शन के लिए याद किए जाएंगे. मेरी संवेदनाएं उनकी परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले."
- Narendra Modi (@narendramodi) April 29, 2020
अमिताभ बच्चन ने कहा, "मुझे अभी अभी ये दुख खबर मिली. यह एक परेशान करने वाली और दुखद खबर है. एक अविश्वसनीय प्रतिभा. एक महान सहयोगी. सिनेमा की दुनिया के लिए एक शानदार योगदानकर्ता. हमें बहुत जल्द छोड़ कर चला गया."
- Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 29, 2020
इरफान खान के निधन पर आमिर खान ने लिखा कि हमारे साथी इरफान के निधन की खबर सुन वह काफी दुखी हैं. वह एक शानदार टैलेंट थे. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति वह सांत्वना प्रकट करते हैं. आमिर ने लिखा कि अपने काम के जरिए लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए इरफान तुम्हारा शुक्रिया.
- Aamir Khan (@aamir_khan) April 29, 2020
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि इरफान खान अभिनय शब्द की असली परिभाषा देने वाले अभिनेता थे. चौहान ने इरफान खान के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, "मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर, यह सत्य जानते हुए भी हर व्यक्ति के असमय निधन पर अत्यंत दु:ख होता है. अभिनय शब्द की असली परिभाषा देने वाले अभिनेता इरफान खान के निधन पर भावभीनी श्रद्घांजलि! अपने उत्कृष्ट अभिनय के माध्यम से आप सदैव हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे. विनम्र श्रद्घांजलि!"
अभिनय शब्द की असली परिभाषा देने वाले अभिनेता #IrrfanKhan के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि! अपने उत्कृष्ट अभिनय के माध्यम से आप सदैव हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे। विनम्र श्रद्धांजलि!
- Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 29, 2020
अक्षय कुमार ने इरफान खान के निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा, "ऐसी भयानक खबर, हमारे समय के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. इस कठिन समय में भगवान उनके परिवार को ताकत दें."
- Akshay Kumar (@akshaykumar) April 29, 2020