बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन, वर्सोवा कब्रिस्तान में किया गया सुपुर्द-ए-खाक

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड से एक बहुत ही बुरी खबर सामने आई है। बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का देहांत हो गया है। 53 वर्ष की उम्र में इरफान खान ने अपनी आखिरी सांस ली। कल अचानक तबीयत खराब होेने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मौजूदा जानकारी के अनुसार अभी इरफान खान का पार्थिव शरीर सारी फॉर्मैलिटी पूरी करने के बाद वर्सोवा कब्रिस्तान ले जाकर सुपुर्द-ए-खाक किया गया। डॉक्टरों की राय के बाद ये तय किया गया कि उनके पार्थिव शरीर को अस्पताल से उनके घर ना ले जाकर उनको अस्पताल से ही अंतिम विदाई दी जाए और फिर वर्सोवा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक खाक किया जाए।
आपको बता दें, लॉकडाउन के कारण ज्यादा लोग इरफान खान की अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो पाए। अस्पताल में भर्ती होने के बाद आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था।
न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का भी चला इलाज साल 2018 में इरफान खान को अपने ब्रेन में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर होने का पता चला था। इस बारे में उन्होंने खुद जानकारी दी थी। इसके बाद वो इलाज के लिए लंदन भी गए थे और साल भर बाद भारत लौट कर उन्होंने फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग भी की।
var embedId = {jw:[],yt:[],dm:[]};function pauseVideos(vid){var players=Object.keys(embedId); players.forEach(function (key){var ids=embedId[key]; switch (key){case "jw": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){var player = jwplayer(id); if(player.getState() === "playing"){player.pause();}}}); break; case "yt": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){id.pauseVideo();}}); break;case "dm": ids.forEach(function (id){if (id !=vid && !id.paused){id.pause();}}); break;}});}var ytOnLoadFn=[];function onYouTubePlayerAPIReady(){ytOnLoadFn.forEach(function(name){window[name]();});}function onYTEmbedLoad(ytp){embedId.yt.push(ytp);ytp.addEventListener("onStateChange", function(event){if(event.data === YT.PlayerState.PLAYING)pauseVideos(ytp);});}function pause(){pauseVideos()}function yt3Tlt3jxHJxk(){var p = new YT.Player("div_3Tlt3jxHJxk", {height: document.getElementById("div_3Tlt3jxHJxk").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_3Tlt3jxHJxk").offsetWidth,videoId: "3Tlt3jxHJxk"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("yt3Tlt3jxHJxk");if(NHCommand && NHCommand.getMainVideoId){document.getElementById(NHCommand.getMainVideoId()).style.display="none";}

अन्य समाचार