महज 16 साल की उम्र में दूध वाले की बेटी को देख दिल हार बैठे थे इरफान खान, फिर इस वजह से हो गया ब्रेकअप

इरफान खान के रूप में बॉलीवुड ने बुधवार को एक दमदार कलाकार को खो दिया। इरफान खान ने आज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांसें लीं। उनके निधन से पूरा देश शोक में डूब गया है। वहीं उनसे जुड़े कई किस्से भी फैंस को याद आ रहे हैं। वहीं इरफान खान से जुड़ी कुछ बातें ऐसी भी हैं जो बहुत कम लोग ही जानते होंगे। सुतापा सिकदर से पहले भी इरफान खान प्यार में पड़ चुके थे।

दरअसल, महज 16 साल की उम्र में इरफान को अपने दूध वाले की बेटी से प्यार हो गया था। एक इंटरव्यू में इरफान ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि वह दूध वाले की लड़की से प्यार कर बैठे थे, लेकिन अपने ही कजिन की वजह से उन्हें लड़की से ब्रेकअप करना पड़ा था। इरफान के मुताबिक वह दूध लाने सिर्फ इसलिए जाते थे ताकी वह उसका चेहरा देख सकें।
इरफान ने अपने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह अक्सर चोरी-छिपे उस लड़की को देखा करते थे। लड़की भी उन्हें देखकर मुस्कुराया करती थी। फिर एक दिन अचानक लड़की ने इरफान को अपने कमरे में बुला लिया। इस घटना से इरफान का दिल जोरों से धड़कने लगा, उन्हें लगा आज जरूर कुछ होने वाला है। लेकिन लड़की ने उन्हें अपनी कॉपी दी।
इस कॉपी में एक चिट्ठी रखी हुई थी। यह चिट्ठी इरफान को लड़की के बगल में रहने वाले एक लड़के को देनी थी। उस समय खुद को किसी फिल्मी हीरो समझ इरफान ने प्यार की कुर्बानी देने की सोची। इरफान के मुताबिक वह लड़की उनके घर आती थी और दोनों मिलकर छुप्पन छुपाई खेलते थे। एक दिन उनके चाचा के बेटे ने आकर कहा कि लड़की ने उसके साथ भी छुप्पन छुपाई खेली है। जिसके बाद इरफान ने लड़की से ब्रेकअप कर लिया।
var embedId = {jw:[],yt:[],dm:[]};function pauseVideos(vid){var players=Object.keys(embedId); players.forEach(function (key){var ids=embedId[key]; switch (key){case "jw": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){var player = jwplayer(id); if(player.getState() === "playing"){player.pause();}}}); break; case "yt": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){id.pauseVideo();}}); break;case "dm": ids.forEach(function (id){if (id !=vid && !id.paused){id.pause();}}); break;}});}var ytOnLoadFn=[];function onYouTubePlayerAPIReady(){ytOnLoadFn.forEach(function(name){window[name]();});}function onYTEmbedLoad(ytp){embedId.yt.push(ytp);ytp.addEventListener("onStateChange", function(event){if(event.data === YT.PlayerState.PLAYING)pauseVideos(ytp);});}function pause(){pauseVideos()}function yttr4CP4tNKpA(){var p = new YT.Player("div_tr4CP4tNKpA", {height: document.getElementById("div_tr4CP4tNKpA").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_tr4CP4tNKpA").offsetWidth,videoId: "tr4CP4tNKpA"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("yttr4CP4tNKpA");if(NHCommand && NHCommand.getMainVideoId){document.getElementById(NHCommand.getMainVideoId()).style.display="none";}

अन्य समाचार