Irffan Khan Death:
Irrfan Khan Death: अपने परर्फोमेंस से लोगों का दिल जीतने वाले इरफान खान (Irrfan Khan) ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनकी मौत से उनके फैंस को ही नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री को काफी बड़ा झटका लगा है (Irrfan Khan Death)। इरफान जाते जाते भी लोगों का दिल जीत गए और लोगों को साबित कर गए कि हालात कैसे भी हो, लेकिन 'द शो मस्ट गो ऑन' (The Show Must Go On) । इरफान अपनी बीमारी के कारण काफी तकलीफ झेल रहे थे । इसके बावजूद भी उन्होंने अपनी फिल्म अंग्रेजी मीडियम (Angrezi Medium) की शूटिंग पूरी की। शूटिंग के दौरान उनका ट्रीटमेंट भी स्किप हो गया था।
हिम्मत नहीं हारी और अपनी फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग पूरी की
इरफान कैंसर का पता लगते ही लंदन के लिए रवाना हो गए थे। जहां उनका लंबा इलाज चला। वहीं से वे सोशल मीडिया के जरिए अपने दिल का हाल बयां करते रहे। उनकी पोस्ट से साफ झलकता था कि वो बीमारी की वजह से काफी निराश हैं। तकरीबन एक साल तक इलाज चलने के बाद वो भारत लौटे। वहीं इरफान पिछले साल मुंबई एयरपोर्ट पर व्हील चेयर पर नजर आए थे। उन्होंने सिर पर कैप और मुंह को रूमाल से छुपा रखा था। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता था कि इरफान की तबीयत काफी नाजुक थी। फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपनी फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग पूरी करने का फैसला लिया। किसी न कहां सोचा था कि यह उनकी जिंदगी की आखिरी फिल्म होगी।
Also Read: Irfan Khan Death: जब इरफान ने फैन्स से कहा था- मेरे लिए दुआ करना, रुलाने वाली थी ये अपील
शूटिंग के कारण वे कीमोथेरेपी के लिए नहीं जा पाए
बताया जा रहा है कि जिस दौरान इरफान खान फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग में व्यस्त थे। उस वक्त उन्हें एक कीमोथेरेपी के लिए भी जाना था। वहीं शूटिंग के कारण वे कीमोथेरेपी के लिए नहीं जा पाए और उनका इलाज स्किप हो गया। शूटिंग के दौरान उनकी तबियत कई बार बिगड़ी , लेकिन उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग नहीं छोड़ी। काफी मशक्कत के बाद इरफान खान ने अपनी आखिरी फिल्म की शूटिंग पूरी की।