नहीं रहे मशहूर अभिनेता इरफ़ान खान, मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में थे भर्ती

मशहूर फिल्म अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) का बुधवार को मुंबई में निधन हो गया. इरफान खान मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में इलाज के लिए मंगलवार दोपहर से भर्ती थे. आंतों में दर्द और सूजन के कारण सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

इरफान की तबीयत कल अचानक बिगड़ गई थी. इसके चलते उन्हें तुरंत इलाज की जरूरत थी. 53 साल के अभिनेता इरफान खान को अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया था. उनकी पत्नी सुतापा सिकदर और दो बेटे अस्पताल में मौजूद हैं.
- TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) April 29, 2020 न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर कैंसर से थे पीड़ित इरफान खान को कुछ समय पहले न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का पता चला था, वे तब से लगातार बीमार चल रहे थे. बीमारी के इलाज के लिए उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रहना पड़ रहा था. लंबे समय तक उन्होंने विदेशों में भी इसका इलाज करवाया था. निर्देशक दोस्त शूजित सरकार ने दी जानकारी इरफान खान के निधन की जानकारी उनके दोस्त और निर्देशक शूजित सरकार ने ट्वीट करके दी. शूजित सरकार ने ट्वीट किया, ' मेरे दोस्त इरफान, आप लड़े और खूब लड़े, मुझे आप पर हमेशा गर्व रहेगा. हम दोबारा जरूर मिलेंगे. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति और आपके परिवार को इस सदमे को सहने की शक्ति दे.' शूजित ने अंत में इरफान खान को सलाम भी कहा. - Shoojit Sircar (@ShoojitSircar) April 29, 2020 शनिवार को हुआ था इरफान की मां का निधन इरफान फिलहाल अपनी मां के खोने का शोक मना रहे थे. उनकी मां सईदा बेगम ने शनिवार को जयपुर में अंतिम सांस ली थी. वह जयुर में ही रहती थीं. लॉकडाउन के कारण इरफान शारीरिक रूप से अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे. उन्होंने कथित तौर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मां का अंतिम दर्शन किया था. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) April 29, 2020
न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर कैंसर से थे पीड़ित
इरफान खान को कुछ समय पहले न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का पता चला था, वे तब से लगातार बीमार चल रहे थे. बीमारी के इलाज के लिए उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रहना पड़ रहा था. लंबे समय तक उन्होंने विदेशों में भी इसका इलाज करवाया था.

निर्देशक दोस्त शूजित सरकार ने दी जानकारी
इरफान खान के निधन की जानकारी उनके दोस्त और निर्देशक शूजित सरकार ने ट्वीट करके दी. शूजित सरकार ने ट्वीट किया, ' मेरे दोस्त इरफान, आप लड़े और खूब लड़े, मुझे आप पर हमेशा गर्व रहेगा. हम दोबारा जरूर मिलेंगे. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति और आपके परिवार को इस सदमे को सहने की शक्ति दे.' शूजित ने अंत में इरफान खान को सलाम भी कहा.

- Shoojit Sircar (@ShoojitSircar) April 29, 2020
शनिवार को हुआ था इरफान की मां का निधन
इरफान फिलहाल अपनी मां के खोने का शोक मना रहे थे. उनकी मां सईदा बेगम ने शनिवार को जयपुर में अंतिम सांस ली थी. वह जयुर में ही रहती थीं. लॉकडाउन के कारण इरफान शारीरिक रूप से अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे. उन्होंने कथित तौर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मां का अंतिम दर्शन किया था.

अन्य समाचार