इरफान लंबे समय से बीमार चल रहे थे लेकिन लंदन में इलाज के बाद उनकी हालत थोड़ी ठीक हो गई थी और उन्होंने अपनी आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग भी की थी लेकिन मंगलवार को उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिसके बाद आज उन्होंने अंतिम सांस ली।
इरफान खान का नाम बॉलीवुड के उन कलाकारों में शामिल है जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर अपनी फैन फॉलोइंग बनाई इरफान खान राजस्थान की जयपुर से आते थे और उनके परिवार माता-पिता राजस्थान के टोंक के रहने वाले थे उनकी मां का इंतकाल हाल ही हुआ था।
इरफान खान अपनी एक्टिंग प्रतिभा के दम पर हर वर्ग के दर्शकों को प्रभावित किया इरफान खान ने अब तक बॉलीवुड फिल्मों में विलेन, सहायक अभिनेता, पेडलर हीरो के रोल प्ले किए हैं इरफान को बचपन से ही ऐक्टिंग का काफी शौक रहा है उन्हें सिर्फ फिल्मों ही नहीं बल्कि सीरियल्स में भी काम किया है।
चाणक्य।,चंद्रकांता ,स्टार बेस्टसेलर जैसे धारावाहिकों में इरफान ने बेहतरीन अभिनय किया और यहीं से फिल्मों के रास्ते बनाते नजर आए इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया और हॉलीवुड में भी इरफान ने अपना जलवा बिखेरा।
इरफान की पहली फिल्म सलाम बॉम्बे थी जिसमें उनका छोटा सा रोल था उनकी हिट फिल्म की बात करें तो इरफान ने पान सिंह तोमर, द लंचबॉक्स, तलवार ,लाइफ ऑफ पाई ,मुंबई मेरी जान ,साहिब बीवी और गैंगस्टर रिटर्ंस, हिंदी मीडियम ,मकबूल जैसी फिल्मों से अपना लोहा मनवाया वहीं उनकी आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम है जो पिछले ही महीने हो चुके हैं इसके अलावा उन्हें पदम श्री पुरस्कार सेभी नवाजा गया था।