न्यूरोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित थे एक्टर इरफान खान, 54 साल की उम्र में हुआ निधन

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर इरफान खान काफी लंबे समय से कैंसर से लड़ रहे थे. लेकिन आज वो जिंदगी की जंग हार गए. मंगलवार को जैसे ही उनकी तबीयत खराब होने की खबर मिली, हर तरफ हड़कंप मच गया. उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल के आईसीयू में भी शिफ्ट किया गया था.

हाल ही में यह खबर मिली है कि इरफान खान जिंदगी की जंग हार गए और अब वो दुनिया को छोड़कर जा चुके हैं. इरफान खान की मौत की खबर देते हुए उनके परिवार की तरफ से आधिकारिक बयान जारी किया गया, जो बहुत ही भावुक कर देने वाला है.
बयान में कहा गया- मुझे भरोसा है मैंने आत्मसमर्पण कर दिया है. बता दें कि इरफान खान अक्सर ऐसे शब्द इस्तेमाल किया करते थे. 2018 में जब वह कैंसर से जंग लड़ रहे थे तो उन्होंने अपने नोट में यही बात लिखी थी. इरफान खान के निधन से 4 दिन पहले यानी 25 अप्रैल को उनकी मां सईदा बेगम का निधन हुआ था.
हालांकि लॉकडाउन की वजह से वह अपनी मां के अंतिम दर्शन तक नहीं कर पाए थे. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी मां को अंतिम विदाई दी थी. इरफान खान के निधन की खबर सुन बॉलीवुड सितारे भी हैरान रह गए. बॉलीवुड सितारे उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.

अन्य समाचार