बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान 54 साल की उम्र में दुनिया को छोड़ कर चले गए हैं. वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. फिल्ममेकर शूजीत सरकार ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी और उनके परिवार को सांत्वना दी. इरफान खान को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया था. हालांकि उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भी शिफ्ट किया गया.
इरफान खान के निधन की खबर सुन बॉलीवुड में शोक की लहर छा गई. बॉलीवुड सितारे उन्हें ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. यूजर्स भी सोशल मीडिया के जरिए इरफान खान को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इरफान खान के निधन पर एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा- जब तक मैं आखिरी सांस नहीं ले लेता... तब तक आपको याद रखूंगा.
एक और यूजर ने लिखा- आज के दिन की शुरुआत इस दुखद खबर के साथ हुई है... भगवान आपकी आत्मा को शांति दे. एक यूजर ने लिखा- हमें बिल्कुल भी यकीन नहीं हो रहा कि आप अब हमारे बीच नहीं रहे. हमने एक बेहतरीन अभिनेता को खो दिया है. जानकारी के लिए बता दें कि इरफान खान काफी लंबे समय से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित थे. वह बीमारी के इलाज के लिए लंदन भी गए और लगभग सालभर इलाज कराने के बाद वापस भारत लौटे थे.
एक और यूजर ने इरफान खान के निधन पर ट्वीट कर लिखा- दुख की बात है कि आपने हमें इतनी जल्दी छोड़ दिया. RIP #IrrfanKhan आपने अपने पिछली फिल्म #AngreziMedium सहित सभी फिल्मों में शानदार अभिनय किया.