ज़िंदगी की जंग हार गए बॉलीवुड एक्टर इरफ़ान ख़ान

बॉलीवुड एक्टर इरफ़ान ख़ान का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है. वो मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे. उनकी हालत काफी गंभीर थी.

दो साल पहले मार्च 2018 में इरफ़ान को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का पता लगने के बाद से इरफ़ान बीमार थे और इसी के चलते उन्हें मेडिकल अटेंशन में रखा गया था. करीब एक साल तक लंदन में इलाज कराने के बाद वो पिछले साल देश लौट आए थे. इरफ़ान ख़ान बीमारी से उबरकर अपने काम पर भी लौट आए थे और फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे. उनकी आख़िरी फ़िल्म 'अंग्रेजी मीडियम' कुछ दिन पहले ही रिलीज हुई थी.
बॉलवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर शूजीत सरकार ने इरफ़ान ख़ान के निधन की खबर दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "मेरा प्यारा दोस्त इरफ़ान. तुम लड़े और लड़े और लड़े. मुझे तुम पर हमेशा गर्व रहेगा. हम दोबारा मिलेंगे. सुतापा और बाबिल को मेरी संवेदनाएं. तुमने भी लड़ाई लड़ी. सुतापा इस लड़ाई में जो तुम दे सकती थी तुमने सब दिया. ओम शांति. इरफ़ान ख़ान को सलाम."
My dear friend Irfaan. You fought and fought and fought. I will always be proud of you.. we shall meet again.. condolences to Sutapa and Babil.. you too fought, Sutapa you gave everything possible in this fight. Peace and Om shanti. Irfaan Khan salute.
बॉलीवुड के शानदार अभिनाताओं में शुमार इरफ़ान ख़ान का यूं अचानक चले जाना उनके फैंस के लिए बहुत बड़ा सदमा है. इरफ़ान ख़ान की इस खबर के बाद पूरे बॉलीवुड में शोक के लहर दौड़ गई है. इरफ़ान ख़ान को बॉलीवुड कुछ इस तरह अलविदा कह रहा है...
अनुभव सिन्हा
अभी तो time आया था तेरा मेरे भाई। अभी तो कितना काम करता तू जो इतिहास में लिखा जाता। क्या यार? थोड़ी ताक़त और लगाता भाई। पर लगाई तो होगी ही तूने सारी। ठीक है, जा। आराम कर। दो साल बहुत लड़ा तू। थक भी गया होगा। एक बार बैठना चाहिए था हम सारों को, दारू पीते। पर बैठते नहीं हम।
अमिताभ बच्चन
T 3516 - .. just getting news of the passing of Irfaan Khan .. this is a most disturbing and sad news .. ???? An incredible talent .. a gracious colleague .. a prolific contributor to the World of Cinema .. left us too soon .. creating a huge vacuum .. Prayers and duas ????
करन जौहर
Thank you for those indelible movie memories....thank you for raising the bar as an artist ...thank you for enriching our Cinema....we will miss you terribly Irrfan but will always always be immensely grateful for your presence in our lives.....our cinema....we salute you????❤️????
अनुष्का शर्मा
With a heavy heart I post this tweet . A phenomenal actor , such an inspiration his performances have been for me . He battled for his life but sadly leaves us today . RIP Irrfan Khan . OM Shanti ????
मधुर भंडारकर
I've worked with #IrrfanKhan in 2004 film AAN and have always known him to be a Brilliant & Versatile Actor, a wonderful human being and a great friend. His untimely demise is a great loss to the Films Industry. My deepest condolences to his family & friends. RIP my friend.???? pic.twitter.com/VWD7JozQCZ
इरफ़ान ख़ान की 95 वर्षीय मां सईदा बेगम की तीन दिन पहले जयपुर में मृत्यु हो गई थी. इरफ़ान कोरोनावायरस से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे. इरफ़ान ख़ान ने अपनी मां को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए श्रद्धांजलि दी थी क्योंकि वो लॉकडाउन की वजह से मुंबई में थे.

अन्य समाचार