लॉकडाउन के दौरान इस सिंगर के घर आया नन्हा मेहमान, 80 दिनों बाद साझा की खुशी

'पैरो में बंधन है', 'आंखे खुली' और 'ठग ले' जैसे गीतों को अपनी आवाज देने वाली गायिका और अभिनेत्री श्वेता पंडित पिछले छह महीने से फ्लोरेंस, इटली में हैं। वह अपने पति और इटैलियन फिल्म निर्माता इवानों फुक्की के साथ समय व्यतीत कर रही हैं। इस जोड़ी की शादी साल 2016 में हुई थी। शादी के करीब चार साल बाद फरवरी 2020 में इस जोड़ी के घर बेटी ने जन्म लिया है।

हालांकि इस खुशखबरी का खुलासा श्वेता ने करीब ढाई महीने बाद किया है। श्वेता के अनुसार कोरोना वायरस से बिगड़े हालात के चलते उन्होंने अपनी खुशी को तुरंत साझा न करने का फैसला लिया था। श्वेता की बेटी का जन्म 8 फरवरी को हुआ था लेकिन इस जोड़ी ने यह जानकारी पहले साझा नहीं की और इसे गोपनीय बना कर रखा।
इस बारे में श्वेता बताती हैं, 'हमें अपनी यह खुशी उस वक्त साझा करना सही नहीं लगा जब हमारे आसपास सबकुछ काफी कठिन था। कोविड 19 से जो परिस्थिति इटली में है वह भारत से भी अधिक भयावह है। लेकिन अब जब यहां लॉकडाउन एक तरीके से पूरी तरह हटने की कगार पर है तो इवानो और मैंने अपनी खुशी साझा करने का निश्चय किया है।'
आगे श्वेता कहती हैं, 'हमने अपनी बेटी का नाम इजना रखा है। यह नाम एक शीर्षक के तौर पर इथियोपिया में दयालु सम्राट को दिया जाता है और इसका मतलब होता है सबसे अधिक शक्तिशाली।' खुशी के इस पल में श्वेता को मुंबई में रह रहे अपने परिवार की काफी याद सताती है।
अपनी भावना साझा करते हुए वह कहती हैं, प्रेग्नेंसी और डिलिवरी के दौरान अपने परिवार से दूर रहना काफी चुनौतीपूर्ण रहा। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं नवजात की देखभाल करने में समर्थ रहूंगी लेकिन मैंने अपने आपको ही चौंका दिया। मैं अपनी मां से वीडियो कॉल के जरिए काफी कुछ सीख रही हूं। मेरे दादा (संगीत मार्तण्ड पंडित जसराज) भी हर दिन मुझे कॉल करते हैं और इजना को देखते हैं।

अन्य समाचार