आंखों से ही पूरा अभिनय करने वाले इरफान खान के बारे में जानिए ये खास बातें

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का बुधवार को निधन हो गया. मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. इरफान अपनी अलग की तरह की एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी के लिए जाने जाते थे. हम आपके इरफान खान के बारे में कुछ खास बातें बता रहे हैं.

1. इरफान अली खान का जन्‍म जयपुर में 7 जनवरी 1966 को एक मुस्लिम परिवार में हुआ था.
2. 23 फरवरी 1995 को इरफान की शादी सुतापा से हुई. इनके दो बच्‍चे हैं- बाबिल और आर्यना.
3. ये तीन बार फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार से नवाजे जा चुके हैं.
4. 60वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2012 में इरफान खान को फिल्म पान सिंह तोमर में अभिनय के लिए श्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया.
5. 2011 में भारत सरकार की तरफ से इरफान को पद्मश्री सम्‍मान से भी नवाजा जा चुका है.
6. इनके करियर की शुरुआत टेलीविजन सीरियल्‍स से हुई थी. शुरुआती दिनों में इरफान चाणक्‍य, भारत एक खोज, चंद्रकांता जैसे सीरियल्स में दिखाई दिए.
7. इनके फिल्‍मी करियर की शुरुआत फिल्‍म 'सलाम बाम्‍बे' से हुई. इसके बाद उन्‍होंने कई फिल्‍मों में छोटे बड़े रोल किए लेकिन असली पहचान उन्‍हें 'मकबूल', 'रोग', 'लाइफ इन अ मेट्रो', 'स्‍लमडॉग मिलेनियर', 'पान सिंह तोमर', 'द लंचबाक्‍स' जैसी फिल्‍मों से मिली.
8. इरफान खान ने द वारियर, द नेमसेक जैसी फिल्मों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं. खान ए माइटी हार्ट, द अमेजिंग स्पाइडर मैन फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.

अन्य समाचार