आईसीयू में हैं इरफान खान, अभी जंग लड़ रहे हैं, अफवाहों पर ध्यान ना दें- आधिकारिक बयान

अभिनेता इरफान खान को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इरफान कोलन इनफेक्शन की वजह से आईसीयू में हैं। समय समय पर उनके प्रवक्ता अभिनेता का हेल्थ अपडेट शेयर कर रहे हैं। इरफान के चाहने वाले लगातार उनके लिए दुआएं कर रहे हैं। लेकिन इस बीच उनसे जुड़ी कुछ अफवाहें आनी शुरु हो गई, जिसे सुनकर फैंस डर गए।

ऐसे में प्रवक्ता ने नया बयान जारी करते हुए कहा कि इरफान एक मजबूत व्यक्ति हैं और अभी भी लड़ाई लड़ रहे हैं। अफवाहों पर ध्यान ना दें।
आधिकारिक बयान में प्रवक्ता ने कहा- "ये जानना वास्तव में निराशाजनक है कि इरफान के स्वास्थ्य के बारे में इतने सारे अनुमान लगाए जा रहे हैं। हम सराहना करते हैं कि लोग चिंतित हैं। लेकिन ये देख निराशा होती है कि कुछ सूत्र अफवाहें फैलाते हैं और पैनिक क्रिएट करते हैं। इरफान एक मजबूत व्यक्ति हैं और अभी भी लड़ाई लड़ रहे हैं। हम वास्तव में आपसे अनुरोध करते हैं कि अफवाहों में न पड़ें और उन बातचीत में भाग न लें जो काल्पनिक हैं। हमने हमेशा उनके स्वास्थ्य को लेकर स्पष्टीकरण दिया है और उनकी हेल्थ अपडेट सभी से शेयर की है और हम ऐसा करना जारी रखेंगे।
ऐश्वर्या राय और सनी देओल की बिग बजट फिल्म, जो कभी रिलीज नहीं हुई- शूटिंग की वायरल PHOTOS
फिलहाल इरफान डॉक्टरों की निगरानी में हैं। उनकी पत्नी सुतापा सिकदर और उनके दोनों बेटे बाब‍िल और अयान भी इरफान के साथ अस्पताल में हैं।
इरफान खान प्रवक्ता ने किया था कंफर्म
मंगलवार को इरफान की टीम ने अस्पताल में भर्ती होने की खबर को कंफर्म करते हुए ये बयान जारी किया था- "हां, यह सच है कि इरफान खान को कोलन इंफेक्शन की वजह से कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। हम सभी को अपडेट रखेंगे। वह इस वक्त डॉक्टर के निगरानी में हैं। उनकी स्ट्रैंथ और साहस बहुत वक्त तक इस लड़ाई में लड़ने का साथ दिया है। हम वादा करते हैं, कि उनकी आत्मशक्ति और आपकी सबकी दुआ से वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।"
इरफान खान दो साल पहले हुआ था कैंसर
मार्च 2018 में इरफान खान न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज कराने लंदन गए थे। वहां वे करीब एक साल रहे और ठीक होने के बाद अप्रैल 2019 में भारत लौटे।
इरफान खान मां का निधन
बीते दिनों जयपुर में 54 वर्षीय इरफान की मां सईदा बेगम का निधन हुआ था। लेकिन लॉकडाउन के चलते वे उनके जनाजे में शामिल नहीं हो पाए थे। इरफान मुंबई में फंसे थे।
इरफान खान लंदन नहीं जा पा रहे हैं इरफान
लंदन से वापसी के बाद इरफान ने अपनी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग पूरी की। वहीं, साथ ही वे लगातार डॉक्टर्स के संपर्क में भी रहे। वे अक्सर डॉक्टर्स का परामर्श लेने लंदन आते-जाते रहे हैं। लेकिन पिछले डेढ़ महीने से लॉकडाउन की वजह से सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स बंद हैं। इसीलिए वे मुंबई से बाहर नहीं जा पाए।
इरफान खान अंग्रेजी मीडियम
इरफान खान आखिरी बार 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आए थे, जो कि इसी साल रिलीज हुई है। फिल्म 13 मार्च को रिलीज हुई थी और अगले ही दिन से कोरोना की वजह से सिनेमाघर बंद कर दिये गए। लिहाजा, फिल्म बिजनेस नहीं पाई, लेकिन दर्शकों के बीच पॉपुलर रही। फिल्म ऑनलाइन उपलब्ध है।
source: filmibeat.com

अन्य समाचार