उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमित मामलों के चलते आज एनसीआर से जुड़े नोएडा को कुछ राहत मिली है यहाँ चिह्नित 50 हॉटस्पॉट जोन से 16 इलाके ग्रीन जोन में आ गए हैं,बीते 28 दिनों में यहाँ कोरोना वायरस को एक भी मामला सामने नहीं आया। कल मंगलवार को सेक्टर15 में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुरे इलाके को सील कर दिया है साथ ही यहाँ के नयाबांस गांव को भी सील कर दिया गया है इसके साथ ही नोएडा में अब कुल हॉटस्पॉट 50 हो गए है. जिनमे से अब 16 ग्रीन ,10 ऑरेंज और 24 रेड जोन में रखे गए हैं। कल जो 10 इलाके ग्रीन जोन में शामिल होने वाले इलाको में निराला ग्रीन शायर, पाम ओलंपिया व पतवाड़ी गांव, डिजानर पार्क सेक्टर 62, लोटस बुल्वेरिया सेक्टर 100, विश्नोई गांव, सेक्टर 44, जेपी विश टाउन सेक्टर 128, मेहक रेजीडेंसी अच्छेजा, गांव घोड़ी बछेड़ा, नोएडा सेक्टर 27 शामिल है। उत्तर प्रदेश में अभी तक करीब 2053 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं बीते 24 घंटों में विभिन्न जिलों से 63 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के साथ ही 462 कोरोना मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश के एनसीआर से जुड़े नोएडा में फिलहाल कोरोना के 134 मामले हैं।