पूरी दुनिया में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है और उसे लेकर कहानियों, उपन्यासों, फिल्मों के आइडिये सोचे जा रहे हैं। परंतु इस बीच दुनिया की पहली कोरोना वायरस की कहानी पर आधारित फिल्म अमेरिका में बनकर तैयार हो गई है और एक वेबसाइट पर इसे खूब देखा भी जा रहा है। यह हॉरर कॉमेडी है। इसका नाम है, कोरोना जॉम्बीज। इसे डायरेक्ट किया है चार्ल्स बैंड ने। https://www.fullmoonfeatures.com/ पर सब्सक्रिप्शन लेकर यह फिल्म देखी जा सकती है।
फिल्म सिर्फ एक घंटे की है और देखने वाले इसी बी-सी ग्रेड की बता रहे हैं। ऐसी हॉरर जॉम्बी फिल्में 1970-80 के दशक में हॉलीवुड में बना करती थी। साथ ही दर्शक यह भी कह रहे हैं कि दुनिया में अगर 2020 की सबसे खराब फिल्म का कोई अवार्ड हो तो वह इस ही दिया जा सकता है। परंतु फिल्म के बारे में जाकर लोगों के मन में यह जिज्ञासा भी हो रही है कि इसमें क्या दिखाया गया है।
कोरोना जॉम्बीज का ट्रेलर देखें
var embedId = {jw:[],yt:[],dm:[]};function pauseVideos(vid){var players=Object.keys(embedId); players.forEach(function (key){var ids=embedId[key]; switch (key){case "jw": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){var player = jwplayer(id); if(player.getState() === "playing"){player.pause();}}}); break; case "yt": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){id.pauseVideo();}}); break;case "dm": ids.forEach(function (id){if (id !=vid && !id.paused){id.pause();}}); break;}});}var ytOnLoadFn=[];function onYouTubePlayerAPIReady(){ytOnLoadFn.forEach(function(name){window[name]();});}function onYTEmbedLoad(ytp){embedId.yt.push(ytp);ytp.addEventListener("onStateChange", function(event){if(event.data === YT.PlayerState.PLAYING)pauseVideos(ytp);});}function pause(){pauseVideos()}function ytJptqwQNg480(){var p = new YT.Player("div_JptqwQNg480", {height: document.getElementById("div_JptqwQNg480").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_JptqwQNg480").offsetWidth,videoId: "JptqwQNg480"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytJptqwQNg480");if(NHCommand && NHCommand.getMainVideoId){document.getElementById(NHCommand.getMainVideoId()).style.display="none";}
फिल्म शुरू होती है कि चीन के वुहान में चमगादड़ों का सूप बनाने वाली एक फेक्ट्री में कोरोना वायरस पैदा हो गया है और इसके संपर्क में आने वाले लोग जिंदा पिशाच बनकर अपने आस-पास के लोगों ही मार कर खाने लगे हैं। पूरी दुनिया में इससे आतंक फैल गया है। बड़े-बड़े नेता और लोग घबराए गए हैं। इन्हीं मे है बार्बी (रीनी कैमरून) जो खुद को कोरोना वायरस और इससे बने पिशाचों के बीच खुद घिरा पाती है। कैसे कोरोना और इससे बने पिशाचों से यह दुनिया मुकाबला कर रही है, यह फिल्म में दिखाया गया है।
सूरजपुर में मिले कोरोना के 9 नए मरीज, अब छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस-13