दस लाख लोगों तक पहुंचाया दाना-पानी और दवाइयां, शबाना आजमी हैं थैंकफुल और प्राउड

नई दिल्ली टीम डिजिटल। कोरोना और कोविड 19 से लड़ने में सभी लोग अपनी-अपनी हैसियत या इच्छा के मुताबिक मदद कर रहे हैं। कुछ बड़े स्टार्स ने मोटी-मोटी रकम पीएम केयर फंड में दान की है तो कुछ लोगों ने दिल्ली-मुंबई या बाकी शहरों में सेवा कार्यों में लगी संस्थाओं के जरिए मदद पहुंचाई है।

'बाहुबली' को पूरे हुए 3 साल, प्रभास ने कही दिल की बात!
Am both proud n thankful dat @ActionAidIndia n partners hve been able 2 reach more than 10 lakh individuals, across 172 districts in 21 states n 1union territory.We hve provided dry rations cooked meals n sanitation products as relief measures.Thank you to all our contributors 
फिल्मों के इतर भी सक्रिय रहती हैं शबाना आजमी फिल्मों के अलावा सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रही शबाना आजमी ने ट्वीट करके बताया कि वो अभी तक हिंदुस्तान में दस लाख लोगों की मदद कर चुकी हैं। सामाजिक संस्था एड इंडिया का शुक्रिया अदा करते हुए शाबाना आजमी ने बताया कि वो अभी तक 21 राज्यों में 172 जिलों में दस लाख से ज्यादा लोगों तक मदद पहुंचा चुकी हैं।
आमिर ने आटे के पैकेट के अंदर भिंजवाएं पैसे, क्या चोरी-छुपके कर रहे हैं जरूरतमंदों की मदद?
सेवा का मौका देने के लिए एड इंडिया को कहा शुक्रिया इस सेवाकार्य के लिए मौका देने के लिए उन्होंने एड इंडिया का आभार जताते हुए बताया कि संस्था ने उन्हें ये नेक काम करने के लिए प्लेट फॉर्म दिलाया। इसके लिए वो संस्था का शुक्रिया अदा करना चाहती हैं साथ ही गर्वित महसूस कर रही हैं।
गांधी परिवार के लाडले को डेट करना चाहती थीं करीना कपूर खान, खुलेआम किया था प्यार का इजहार!
Heartening to see our youth making the long road comfortable for our senior citizens. Iss Baar #BadonKeLiye #JaagoRe!! ❤️ Log onto https://t.co/cLU20N66mv to know more, share your ideas and pledge your support to help the elderly. @JaagoRe pic.twitter.com/Xf6fmjY6G1
युवाओं की बदली सोच देखकर अच्छा लगा हाल ही में उन्होंने एक वीडियो ट्वीट करते हुए युवाओं की बदलती हुई मानसिकता पर फख्र जताया था। उन्होंने बताया कि उन्हें देश में युवाओं में ये बदलाव और बुजुर्गों के प्रति सम्मान और मदद की भावना देखकर अच्छा लगा। इसके लिए उन्होने आभार भी जताया।

अन्य समाचार