क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है जिसमें कभी भी कुछ भी घटित हो सकता है. विश्व क्रिकेट को लेकर ऐसे बहुत से नियम बनाए गए हैं जिनका पालन कर खेल को और बेहतर बनाया जाता है. लेकिन क्रिकेट में कुछ बेहद अजीबो-गरीब नियम बनाए गए हैं. जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे, आज के इस लेख में ऐसे ही कुछ नियमों की बात करेंगे.
1. अपील करना अनिवार्य
क्रिकेट मैदान में बल्लेबाज के किसी भी स्थिति में आउट होने पर फील्डिंग टीम को अपील करनी अनिवार्य है. चाहे वह बल्लेबाज आउट हो या ना हो. नियम के मुताबिक़ फील्डिंग टीम को अपील करनी जरूरी होती है.
2. हेलमेट को लेकर सजा
इन दिनों भारत सरकार ने भी हेलमेट को लेकर दंड का प्रवाधान किया हुआ है. वही क्रिकेट के खेल में अगर गेंद कीपर के जमीन पर रखे हेलमेट को छू लेती है तो ये दंड के रूप में घोषित किया जाता है और नियम के अनुसार बल्लेबाज को 5 रन दिए जाते हैं.
3. एक गेंद पर दो बार बल्ला चलाना
ऐसा कभी-कभी देखने को मिलता है जब बल्लेबाज एक ही गेंद पर दो बार बल्ला चला देता है. नियम के अनुसार इस स्थिति में वह आउट माना जाता है. लेकिन अनजाने में दो बार चलाए बल्ले पर आउट नहीं दिया जाता है.
4. स्पाइडर कैमरा बन सकता है डेडबॉल का कारण
स्पाइडर कैमरा को मैदान में निगरानी के लिए लगाया जाता है. लेकिन अगर कोई गेंद रेंगते हुए स्पाइडर कैमरा को जाकर लगती है तो उसे डेडबॉल माना जाता है. फिर चाहे वह चौका या छक्का या फिर कैच हो.
5. बॉउंड्री से बाहर गेंद रोकना
यह काफी कम देखने को मिलता जब बल्लेबाज छक्का लगाते हैं और फील्डर उसे रोकने के लिए बॉउंड्री तक में चला जाता है. हालांकि, अगर गेंद बॉउंड्री के अंदर जा रही है और फील्डर तब से रोकने में असफल होता है तो वह छक्का माना जाता है.