अर्जुन कपूर को आई अपने दादा और दादी की याद, लिखा इमोशनल नोट

अर्जुन कपूर को आई अपने दादा और दादी की याद, लिखा इमोशनल नोट

इन दिनों पूरी दुनिया कोरोना वायरस की लड़ाई लड़ रही हैं। चीन से शुरु हुआ ये वायरस पूरी दुनिया में आग की तरह फैलता ही जा रहा हैं। जिसकी चपेट में भारत भी आ गया हैं। ऐसे में पीएम मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन घोषित कर दिया है। ऐसे में हर कोई अपने घर में बंद है और कुछ ना कुछ कर रहा है।

My dadu & dadi. I grew up with them in a joint family unfortunately my grand dad passed away just before I became an actor he couldn’t see me make a mark in the profession when the toiled to give our family our foundation. My dadi (she’s on insta btw ? @nirmalkapoorbombay) who is too cool is hail hearty and lives in our family home about 5kms from where I stay but I can’t see her for her own health. This post was just because I’m missing her and I’m certain a lot of u out there are worried and missing the elders in ur family and lives... eventually this will all pass and things will get better and when it does I can’t wait to sit down and just enjoy the nonsense of being a family together over a long slow Sunday lunch. It is for that dream to be a reality we must sit at home and fight thru this phase & chapter of all our lives. Here’s to a Happy Sunday to everyone !!!
A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on Apr 26, 2020 at 12:45am PDT

हाल ही में एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने अपने दिवंगत दादा और दादी की तस्वीर शेयर की है। साथ ही उन्होंने दादा दादी के लिए इमोशनल नोट भी लिखा है। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा है कि- 'मेरे दादा और दादी। मैं पूरे परिवार में उनके साथ रहकर बड़ा हुआ हूं। दुभार्ग्य कि मेरे एक्टर बनने से कुछ ही दिनों पहले मेरे दादा गुजर गए। मुझे वह उस पेशे में आगे बढ़ते हुए नहीं देख सके, जिस नींव उन्होंने बेहद मेहनत कर बनाई थी।

Bad (haircuts in this case) Boys 4 Life. Happy birthday @varundvn the content maker par excellence, the new rapper in town & the natkhat balak forever !!! #vdin4d #hairytales #swamitypeka #brotherfromanothermother #facecreamernumber1
A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on Apr 23, 2020 at 12:46pm PDT

मेरी दादी बहुत ही कूल और जिंदादिल हैं और जहां मैं रहता हूं वहां से पांच किलोमीटर की दूरी पर हमारे पारिवारिक घर में वह रहती हैं, लेकिन उनकी सेहत की वजह से ही मैं उन्हें नहीं देख सकता।' साथ ही अजुर्न ने कहा कि मुझे अपनी दादी निर्मल कपूर की बहुत याद आ रही हैं।

Through Social Distancing, we all can make a positive difference. And one way to ensure that we cut down on physical interactions is by switching to digital payments with UPI. So for all your payments remember, ki #UPIChalega. #PaySafeIndia @upichalega
A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on Apr 10, 2020 at 11:51pm PDT

आगे अर्जुन ने लिखा कि, 'यह पोस्ट इसलिए है क्योंकि मुझे उनकी याद आ रही है और मैं निश्चित हूं कि आप में से ऐसे कई सारे लोग हैं, जिन्हें अपने परिवार के बड़े-बुजुर्गों की चिंता सता रही है...धीरे-धीरे यह वक्त भी बीत जाएगा और चीजें बेहतर हो जाएंगी और जब ऐसा होगा तो दोपहर को परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर भोजन करते हुए गपशप करने का और इंतजार मुझसे नहीं होता। इस सपने को हकीकत में बदलने के लिए हमें घर पर रहना होगा और अपनी जिंदगी के इस दौर से निपटना होगा।'

Just hanging out with my boys. The fresh prince @willsmith himself looking spiffy as ever back in the day when he visited what seems like eons back & @kunalrawaldstress in a rare image wearing a tie... Side note - the vertical strips really didn’t do justice to the fine physical specimen that I was.
A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on Apr 19, 2020 at 11:54pm PDT

आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी है। कोरोना वायरस की बीमारी दुनिया के लिए महामारी बन चुकी है। इस बीमारी से अभी तक भारत में 30 हजार से अधिक लोग संक्रमित हैं, जबकि 937 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
Next Story

अन्य समाचार