अररिया। पलासी थाना क्षेत्र के बलुआ कालियागंज निवासी चौकीदार युनूस खलीफा ने अभद्र व्यवहार, मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में गांव के ही नौ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें मो. हसनैन, मो.शाहिद, मो.लड्डन, मो.चांद, मो.आफताब सहित अन्य लोगों को आरोपित किया गया है। घटना बीते 26 अप्रैल की बतायी गयी है। विलंब से थाना में सूचना देने का कारण इलाजरत होना बताया है।
दर्ज प्राथमिकी में चौकीदार ने उल्लेख किया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर जारी लॉकडाउन में उनकी ड्यूटी कालियागंज बाजार में थी। वह घटना तिथि को संध्या समय अपने घर लौट रहा था। इस क्रम में उसने पांच-छह लोगों को एक जगह बैठकर बात करते देखा। उन लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंस में रहने को कहा। इसी बात से आक्रोशित होकर उक्त लोगों ने अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट व छिनतई की घटना को अंजाम दिया। बचाने आये परिवार वालों के साथ भी उन लोगों ने मारपीट की। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
सड़कों पर बेधड़क आवाजाही, हाटों व बैंकों में लगती हैं भीड़ यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस