वर्ष 2019 की हाईएस्ट ग्रॉसर वीकेंडर में शामिल हुई 'बदला'

वर्ष 2019 बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस के लिए शानदार रहा है। शुरूआती ढाई महीने के सफर में कई सफल फिल्मों का प्रदर्शन हुआ जिससे बॉक्स ऑफिस पर अब तक लगभग 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। गत शुक्रवार को प्रदर्शित हुई अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की 'बदला (Badla)' ने 5 दिन के सफर में बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ का कारोबार करते हुए अपनी लागत वसूल कर ली है।

इसके साथ ही यह फिल्म वर्ष 2019 की उन फिल्मों में शामिल हो गई है, जिन्होंने अपने सफर के पहले 3 दिन में बेहतरीन कारोबार किया है। 'बदला (Badla)' ने पहले दिन जहाँ 5.94 करोड़ का कारोबार किया था वहीं दूसरे दिन शनिवार को 8.55 करोड़ और रविवार को 9.61 करोड़ का कारोबार करते हुए अपना कुल कलेक्शन 23.20 करोड़ करने में सफलता प्राप्त कर ली थी। बॉक्स ऑफिस पर इसका ग्रॉस कलेक्शन 27.38 करोड़ हो गया था।
'बदला' से पहले इस वर्ष जिन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन के तीन दिन में शानदार कारोबार किया है उनके नाम इस प्रकार हैं-
#Badla is displaying strong legs at the BO. Day 5 [Tue] is higher than Day 4 [Mon]. Eyes ₹ 35 cr+ Week 1, which is excellent. Fri 5.04 cr, Sat 8.55 cr, Sun 9.61 cr, Mon 3.75 cr, Tue 3.85 cr. Total: ₹ 30.80 cr. India biz. Gross BOC: ₹ 36.34 cr.
- taran adarsh (@taran_adarsh) March 13, 2019
1. गली बॉय - जोया अख्तर की इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नजर आए थे। इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में 72.45 करोड़ की कमाई की थी।
1. गली बॉय - जोया अख्तर की इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नजर आए थे। इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में 72.45 करोड़ की कमाई की थी।
2. टोटल धमाल - अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की इस मल्टी स्टारर फिल्म ने 3 दिन में 62.40 करोड़ का कारोबार किया था।
2. टोटल धमाल - अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की इस मल्टी स्टारर फिल्म ने 3 दिन में 62.40 करोड़ का कारोबार किया था।
3. मणिकर्णिका: झांसी की रानी - इस फिल्म ने पहले वीकेंड में 41.35 करोड़ की कमाई की थी।
3. मणिकर्णिका: झांसी की रानी - इस फिल्म ने पहले वीकेंड में 41.35 करोड़ की कमाई की थी।
4. लुका छुपी - लुका छुपी ने तीन दिन में 32.13 करोड़ की कमाई की थी। इन फिल्मों के अतिरिक्त इस साल बॉक्स ऑफिस पर एक से बढक़र एक फिल्में रिलीज हुई है और इस लिस्ट में कई तो ऐसी फिल्में है जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है। वहीं दूसरी ओर 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' इस वर्ष के अभी तक के सफर में पहली ऐसी फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर का खिताब अपने नाम किया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 245 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। यह बॉलीवुड की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इससे आगे ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष 3' और आमिर खान की 'धूम 3' व 'दंगल' ही हैं।
4. लुका छुपी - लुका छुपी ने तीन दिन में 32.13 करोड़ की कमाई की थी। इन फिल्मों के अतिरिक्त इस साल बॉक्स ऑफिस पर एक से बढक़र एक फिल्में रिलीज हुई है और इस लिस्ट में कई तो ऐसी फिल्में है जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है। वहीं दूसरी ओर 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' इस वर्ष के अभी तक के सफर में पहली ऐसी फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर का खिताब अपने नाम किया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 245 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। यह बॉलीवुड की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इससे आगे ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष 3' और आमिर खान की 'धूम 3' व 'दंगल' ही हैं।

अन्य समाचार