भले ही दिव्या भारती बहुत ही कम उम्र में इस दुनिया को छोड़कर चली गई हों लेकिन वह आज भी न जाने कितने लोगों के दिलों में राज करती हैं । बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ दिव्या भारती अपने समय की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री भी रहीं । जब दिव्या भारती का करियर उछाल पर था तभी उन्होंने फ़िल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला के साथ सीक्रेट शादी रचा ली थी, वो भी अपने पिता की इच्छा के खिलाफ़ जाकर ।
दिव्या भारती ने सीक्रेट शादी कर ली थी
बॉलीवुड हंगामा के साथ हुई पुरानी बातचीत में दिव्या की मां मीता भारती ने बताया था कि शुरूआती दिनों में दिव्या की शादी को उनके पिता से छुपाया गया था और कई महीनों तक नहीं बताया था । मीता भारती ने बताया कि, "फ़िल्म शोला और शबनम की शूटिंग के दौरान साजिद गोविंदा की डेट्स के लिए आते थे । तब गोविंदा ने दिव्या को साजिद से मिलवाया था । उसी दिन फ़िर दिव्या ने मुझसे पूछा था कि मम्मी साजिद कैसा लगा आपको तो मैंने कहा अच्छा है । फ़िर कुछ समय बाद दिव्या ने मुझसे कहा कि क्या मैं साजिद से शादी कर सकती हूं । तो मैंने कहा कि पहले डैडी को पूछो । डैडी दोनों की शादी के खिलाफ़ थे क्योंकि उनके अपने ख्यालात थे ।
तीन-चार महीने बाद खुला शादी का सीक्रेट
जब दिव्या 18 साल की हुई तो उसने मुझसे कहा कि मम्मी मैं अब साजिद से शादी कर रही हूं । उसने मुझे गवाह बनाने के लिए वहां बुलाया लेकिन मैंने मना कर द्या क्योंकि उसने अपने पिता को नहीं बताया था । उसके बाद शादी की शाम को उसने मुझे कहा कि मैंने शादी कर ली है । फ़िर मैंने उससे कहा कि ठीक है तो अपना घर बताओ उसने कहा नहीं मैं घर नहीं बताउंगी । इसके अगले दिन वह अपने घर वापस आ गई । और काफ़ी समय तक हमारे पास ही रही । फ़िर तीन चार महीने बाद साजिद घर पर आए और उन्होंने बताया कि दोनों ने शादी कर ली है । दिव्या के डैडी ने कहा ठीक है लेकिन अब ये शादी ग्रैंड तरीके से होगी ।"
हाल ही में साजिद की पत्नी वर्धा नाडियाडवाला ने भी बताया था कि दिव्या नाडियाडवाला फ़ैमिली का एक अहम और खूबसूरत हिस्सा हैं । उनके बच्चें दिव्या को बड़ी मम्मी कहकर पुकारते हैं । इतना ही नहीं वर्धा ने ये भी बताया था कि साजिद के पास आज भी दिव्या की कई चीजें हैं जो उनके दिल के बेहद करीब हैं ।
var embedId = {jw:[],yt:[],dm:[]};function pauseVideos(vid){var players=Object.keys(embedId); players.forEach(function (key){var ids=embedId[key]; switch (key){case "jw": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){var player = jwplayer(id); if(player.getState() === "playing"){player.pause();}}}); break; case "yt": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){id.pauseVideo();}}); break;case "dm": ids.forEach(function (id){if (id !=vid && !id.paused){id.pause();}}); break;}});}var ytOnLoadFn=[];function onYouTubePlayerAPIReady(){ytOnLoadFn.forEach(function(name){window[name]();});}function onYTEmbedLoad(ytp){embedId.yt.push(ytp);ytp.addEventListener("onStateChange", function(event){if(event.data === YT.PlayerState.PLAYING)pauseVideos(ytp);});}function pause(){pauseVideos()}function yt_f65YNjvgaI(){var p = new YT.Player("div__f65YNjvgaI", {height: document.getElementById("div__f65YNjvgaI").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div__f65YNjvgaI").offsetWidth,videoId: "_f65YNjvgaI"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("yt_f65YNjvgaI");if(NHCommand && NHCommand.getMainVideoId){document.getElementById(NHCommand.getMainVideoId()).style.display="none";}