मंगलवार को बॉलीवुड एक्टर इरफ़ान ख़ान की तबियत अचानक बिगड़ गई है, इरफ़ान को आनन-फानन में मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ख़बरों के मुताबिक़ पहले से बीमार चल रहे इरफ़ान की अचानक तबियत ख़राब होने के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इरफ़ान ख़ान 2018 से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं. इस बीमारी का पता चलते ही इरफ़ान इलाज के लिए लंदन चले गए थे. लंदन में काफ़ी वक़्त इलाज कराने के बाद इरफ़ान कुछ वक़्त पहले ही भारत वापस आए हैं.
Puppy seems to be a better poser #QaribQaribSinglle @par_vathy @zeestudiosofficial #animallover
A post shared by Irrfan (@irrfan) on Nov 2, 2017 at 11:53pm PDT
25 अप्रैल को इरफ़ान की मां सईदा बेगम का जयपुर में निधन हो गया था. लॉकडाउन की वजह से इरफ़ान अपनी मां के अंतिम दर्शन के लिए भी नहीं पहुंच पाए थे. इरफ़ान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए अपनी मां के अंतिम दर्शन किए थे.
साल 2018 मार्च में इरफ़ान को अपनी बीमारी के बारे में पता चला था. जिसके बाद वो काम छोड़कर इलाज कराने के लिए विदेश चले गए थे. इरफ़ान ने सोशल मीडिया के माध्यम से बीमारी की जानकारी दी थी. वह सोशल मीडिया पर ही अपनी तबीयत से जुड़े अपडेट फैंस को देते रहते हैं. हाल ही में इरफ़ान ख़ान 'अंग्रेजी मीडियम' में नज़र आए थे. इस फ़िल्म में इरफ़ान के अलावा करीना कपूर, राधिका मदान, दीपक डोबरियाल और कीकू शारदा भी अहम किरदारों में नज़र आए थे.