बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पूरी तरह से योगदान दे रहे हैं। अक्षय कुमार अलग- अलग तरह से अलग- अलग लोगों और संस्थानों की मदद कर रहे हैं। ऐसे में अब अक्षय कुमार मुंबई पुलिस की मदद के लिए आगे आए हैं। अक्षय कुमार ने दो करोड़ रुपए से कोरोना के खिलाफ मैदान में डटी मुंबई पुलिस की मदद की है।
var embedId = {jw:[],yt:[],dm:[]};function pauseVideos(vid){var players=Object.keys(embedId); players.forEach(function (key){var ids=embedId[key]; switch (key){case "jw": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){var player = jwplayer(id); if(player.getState() === "playing"){player.pause();}}}); break; case "yt": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){id.pauseVideo();}}); break;case "dm": ids.forEach(function (id){if (id !=vid && !id.paused){id.pause();}}); break;}});}var ytOnLoadFn=[];function onYouTubePlayerAPIReady(){ytOnLoadFn.forEach(function(name){window[name]();});}function onYTEmbedLoad(ytp){embedId.yt.push(ytp);ytp.addEventListener("onStateChange", function(event){if(event.data === YT.PlayerState.PLAYING)pauseVideos(ytp);});}function pause(){pauseVideos()}function ytFd_0B1xSJVI(){var p = new YT.Player("div_Fd-0B1xSJVI", {height: document.getElementById("div_Fd-0B1xSJVI").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_Fd-0B1xSJVI").offsetWidth,videoId: "Fd-0B1xSJVI"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytFd_0B1xSJVI");if(NHCommand && NHCommand.getMainVideoId){document.getElementById(NHCommand.getMainVideoId()).style.display="none";}
कोरोना वायरस की वजह से देश में बने मुश्किलों हालतों के बीच कई लोग दिल खोलकर मदद कर रहे हैं। बॉलीवुड सितारे लगातार आर्थिक सहायता देकर कई लोगों की जरूरतों को पूरा कर रह रहे हैं। अभिनेता सलमान खान ने भी बीते दिनों 25 हजार लोगों की मदद करने का एलान किया था।
लॉकडाउन की वजह से इन दिनों टेलीविजन और बॉलीवुड के स्टार्स अपने घर पर ही वक्त बिता रहे हैं। खाली होने की वजह से ये सितारे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं। कॉमेडियन कपिल शर्मा को टेलीविजन का किंग कहा जाता है। सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स किसी बड़े बॉलीवुड स्टार्स से कम नहीं हैं। हाल ही कपिल ने अपने फैंस के साथ #AskKapil का एक सेशन रखा जिसमें उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए।
सोशल मीडिया पर कब क्या ट्रेंड करने लगे किसी को कुछ नहीं पता है। अब आज का ही ले लीजिए सुबह से ही #uninstallwhatsapp ट्रेंड हो रहा है। इसके पीछे की वजह है फेक न्यूज फैलाने पर पाबंदी लगाना। दरअसल एक ट्विटर यूजर ने एक ऑनलाइनट पिटिशन साइन की है जिसमें अमिताभ बच्चन और आनंद महिंद्रा से अपने मोबाइल फोनों से वॉट्सऐप डिलीट किए जाने की अपील गई है।
मुश्किलों के बीच फंसी बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर अब कोरोना संक्रमित लोगों की मदद करना चाहती हैं। उन्होंने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अपना प्लाज्मा देने की पेशकश की है। गायिका हाल ही में खुद कोरोना संक्रमित होने के बाद स्वस्थ होकर घर लौटी हैं।