इस समय लॉक-डाउन के कारण नाई की दुकान भी बंद है इस वजह से कई लोगों की दाढ़ी और बाल बढ़ चुके हैं लेकिन आप घर पर ही अपने बाल काट सकते हैं उसकी ट्रिक हम आपको बताने वाले हैं ?
अपने बढ़ते बालों को काटने के लिए सबसे पहले आपके पास कई सारे सामान होना चाहिए ,आपके पास एक छोटा सा शीशा, कैंची, ट्रीमर, कंघी होनी चाहिए।
सबसे पहले बालो को अच्छे से वाश कर लीजिये फिर जिधर आप पार्टीशन रखते हैं बालों को कंघी से साइड में कर देवे, जहा से आपको बाल कटवाने हैं वह कैंची और ट्रीमर से काटना चालू करे, एक अच्छी शेप में ना ए तब तक काटना जारी रखे।
कैंची चलाने का तरीका सही होना चाहिए जबकि ज्यादा साइज लेंथ का ध्यान रखें नहीं तो आप अच्छे नहीं लगोगे, अगर अच्छा कट न हो तो शर्माए नहीं कोई बात नहीं सभी की हालत ऐसी ही चल रही हैं।