पाकिस्तान में देखा जाए तो कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम ले रहा है इस समय पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी पूरी तरह से दुखी हो चुके हैं, कोरोना की इससंकट स्थिति को देखते हुए इमरान खान की सरकार गिर सकती हैं ?
इमरान खान के सरकार की बात करे तो उसने पाकिस्तान में कोरोना माहवारी को रोकने में कोई सफल प्रयास नहीं किये इस वजह से पाकिस्तानी आर्मी को भी अपनी सरकार पर हावी होने का मौका मिला, इस वजह से यहाँ काफी अलग ही माहौल चल रहा है।
पाकिस्तान की हालत खराब थी जबकि कई चीजों को देखते हुए उन्होंने लॉक-डाउन का फैसला नहीं लिया था, यहां पर देखा जाए तो मरीजों की संख्या 13500 पार पहुंच गई 281 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी, पाकिस्तानी सेना के सामने इमरान खान बेबस नजर आए हैं।
इमरान ने लॉक-डाउन की कोई घोषणा नहीं करी थी लेकिन पाकिस्तानी सेना की बात करें तो इन्होंने फैसले को पलटा और पाकिस्तान में लॉक-डाउन का आदेश दे दिया, सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने यह घोषणा करी थी इमरान खान ने बताया था कि लॉक-डाउन की वजह से कई लोग नौकरी खो देंगे इसके अलावा सबसे ज्यादा गरीब परिवार प्रभावित होंगे।
इमरान खान तो पूरी तरह कोरोना महामारी में विफल रहे लेकिन पाकिस्तान सेना ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है और समय-समय पर कई दिशा-निर्देश भी जारी कर रही हैं, इमरान खान यह संभालने में नाकाम था लेकिन सेना पूरी कोशिश कर रही है, सेना का ऐसा फैसला लेने की वजह से उनकी काफी तारीफ हो रही हैं।