अगर आप भी चुनने जा रहे है जीवनसाथी तो ध्यान रखे ये बाते

कहते है की जोड़ी रब बनाता है लेकिन आजकल शादी के बाद जोड़ी भी जल्दी ही टूट जाती है। वैसे तो शादी दो दिलो का मेल होता है लेकिन आज लोग शादी को लेकर टेंशन में रहते है और अपने लिए जीवन साथी चुनते समय भावनाओं में बह जाते हैं। अगर आप भी अपना पार्टनर चूज़ करने की सोंच रहे हैं, तो बताई गईं गलतिया अवश्य ना करें।

क्‍या हो अगर उसके गुड लुक्‍स उसके नेचर से मेल ना खाते हों। अगर आप सोलों साल उसका चेहरा देख कर बोर होने लगें। अगर आप सुंदरता देखकर पार्टनर चुनते हैं तो आप बड़ी गलती कर रहे हैं।
शुदा जिंदगी काफी अच्‍छी चलती हैं और वहीं कुछ लोंगो की नहीं। रोमांस में पता ही नहीं चल पाता कि जिंदगी कहां को चली जा रही है। यानी जब तक जोड़ों के बीच में रोमांस बना रहेगा तब तक अच्‍छे-बुरे का एहसास नहीं होगा।
लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि किसी ने आपकी बहुत मदद की हो और अब आपका उससे शादी करने का दिल चाह रहा है। लेकिन उसका नेचर आपको देखकर कर बदल जाए आपको खुद नहीं पता। ऐसा सिर्फ फिल्‍मों में होता है कि अगर हीरा, हिरोइन की जान बचा लेता है तो वह उससे शादी कर लेती है

अन्य समाचार