पार्टनर के साथ रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए जरूरी हैं ये पांच बातें..!!

एक दूसरे को समय दे – एक अच्छे रिश्ते के लिए जरूरी है कि पति-पत्नी साथ में ज्यादा से ज्यादा क्वालिटी टाइम बिताएं।

हर दिन सरप्राइज दे – हर रोज एक ही तरह की दिनचर्या से लाइफ बोरिंग हो सकती है। ऐसे में दोनों को ही हर रोज कुछ नया करने का प्रयास करना चाहिए। मसलन किसी दिन सरप्राइज कुकिंग करना, अपने पार्टनर के लिए कविता लिखना।
एक-दूसरे को पूरा स्पेस देना – एक ओर जहां साथ वक्त बिताना जरूरी है वहीं एक-दूसरे को स्पेस देना भी अहम है। कई बार स्पेस देने का गलत मतलब निकाल लिया जाता है लेकिन ये हर व्यक्त‍ि की जरूरत होती है। अपना निजी समय न मिलने की स्थि‍ति में आपका पार्टनर इरिटेट भी हो सकता है, जो किसी भी स्वस्थ रिश्ते के लिए अच्छी बात नहीं।
पुराने दिनों को याद करना – पुराने दिनों को याद करना और उन पर बातें करना, प्यार को जवान बनाए रखता है। आप दोनों साथ बैठकर आपकी पहली मीटिंग, पहली डेट, पहला प्रपोजल और वो तमाम बातें याद कर सकते हैं, जो आपने इस रिश्ते को शुरू करने से पहले की थीं।

अन्य समाचार