इस घरेलू उपाय की मदद से फ़टी एड़ियों से पाए छुटकारा

दुनियाभर में कई महिलाएं हैं जिनकी फ़टी एड़ियां हैं व इनकी वजह से महिलाएं व लडकियां अपनी पसंदीदा सैंडिल नही पहन पाती है। ऐसे में हम फ़टी एड़ियों से छुटकारा पाने के लिए कई तरह की क्रीम लगाते हैं लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं इससे छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपाय। आइए जानते हैं।

1. नारियल का ऑयल - अगर आपकी एड़ियां फट गईं हैं तो उस पर रात को सोने से पहले एक बड़ा चम्मच नारियल ऑयल लेकर लगाइए। आप चाहें तो इसे हल्का गर्म भी कर सकती है। इसकी मसाज से थकान भी कम होगी। व फायदा होगा।
2. ग्लिसरीन व गुलाब जल - रात को सोने से पहले तीन-चौथाई मात्रा में गुलाब जल व एक-चौथाई मात्रा में ग्लिसरीन लेकर मिलावट बनाएं व कुछ देर तक एड़ियों पर लगा रहने दें व उसके बाद गुनगुने पानी से उसे साफ कर लें। इससे फायदा होगा।
3. ओट व जोजोबा तेल - आपकी एड़ियों के लिए ओट मील बेहतरीन होगा यह स्कीन को निखारने का कार्य करता है। जबकि जोजोबा तेल मॉइश्चर करने का। ऐसे में ओटमील पाउडर व जोजोबा तेल को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लेंइसे कुछ देर तक प्रभावित स्थान पर लगाएं। फिर गुनगुने पानी से धो लें, इससे फायदा होगा।
4. शहद - जी दरअसल शहद एक बहुत अच्छा मॉइश्चराइजर है, जो पैरों को हाइड्रेट रखने के साथ ही उनका पोषण भी करता है। एड़ियों के लिए पानी में आधा कप शहद मिलाकर उसमें कुछ देर तक पैर को डुबोकर रखे रहें व लगभग 20 मिनट बाद पैरों को बाहर निकालकर मुलायम तौलिए से हल्के हाथों से पोछ लें। इससे फायदा होगा।
5. ऑलिव तेल - फ़टी एड़ियों से छुटकारा पाने के लिए हथेली पर ऑयल की कुछ मात्रा लेकर हल्के हाथों से मसाज करें। इसके बाद पैरों को आधे घंटे के लिए वैसे ही छोड़ दें। इससे फायदा होगा।

अन्य समाचार