इस घरेलू तरीके की मदद से अपने नाखूनों को बनाए लम्बे व खूबसूरत

आज के समय में लम्बे व खूबसूरत नाखून किसे पसंद नहीं है। आज कल हर लड़की चाहती है कि उसके नाख़ून दूसरों से खूबसूरत हों। ऐसे में लडकियां लंबे नाख़ून रखती हैं

लेकिन कई बार किचन में कार्य करते समय या फिर शरीर में खान- पान की कमी के चलते नाखून या तो निर्बल होकर टूट जाते हैं या फिर बढ़ते ही नहीं। अगर आप साथ भी ऐसा ही होता है तो आज हम कुछ घरेलू तरीका लाये हैं जिससे आप अपने नाखूनों की देखभाल भी कर पाएंगी व वह जल्दी भी बढ़ेंगे।
1: नारियल ऑयल - जी दरअसल नारियल का ऑयल केवल स्कीन व बालों के लिए ही नहीं बल्कि नाखूनों के लिए भी बेहद लाभकारी होता है। अगर आप अपने नाख़ून बढ़ाना चाहती है तो इसके लिए 1/4 कप नारियल ऑयल में उतनी ही मात्रा में शहद व 4 बूंद रोज़मेरी तेल की मिलाएं। अब इस मिलावट को कुछ थोड़ा गर्म कर लें व इसके बाद नाखूनों को 15 से 20 मिनट तक इसमें डुबोकर रखें। ऐसा सप्ताह में 2 बार करने से नाखून तेजी से बढ़ जाएंगे।
2: दूध व अंडा - यह दोनों ही हड्डियों को मजबूती प्रदान करते हैं व इसका सेवन करने से ऊपरी तौर पर नाखूनों की मजबूती बढ़ जाती है। जी हाँ, एक अंडे के सफेद भाग में दूध मिलाकर फेंट लीजिए व इसमें 5 मिनट के लिए अपने नाखूनों का डुबोकर रखें। ऐसा सप्ताह में दो से तीन बार करें फायदा होगा।
3: लहसुन के पेस्ट को हफ्ते में दो बार नाखूनों पर लगाने से नाखूनों को पर्याप्त पोषण मिलता है व वह तेजी से बढ़ते हैं।
4: नाखूनों को बढ़ाने के लिए ताजा संतरे के रस में कम से कम 10 मिनट के लिए नाखूनों को भिगोकर रख सकती हैं इससे भी फायदा होगा।
5: नाखूनों को बढ़ाने के लिए टूथपेस्ट का प्रयोग भी किया जा सकता है। इसके लिए टूथपेस्ट को नाखून पर लगाकर रगड़ लीजिये फायदा होगा।

अन्य समाचार