लॉकडाउन के दौरान यह शक्तिशाली योगा करके घटा सकते हो अपना वजन !

आजकल सब लोग बीजी शेड्यूल की वजह से लोग अपनी सेहत की तरफ ध्यान नहीं देते और इस लापरवाही की वजह से उनको इसका बुरा परिणाम भुगतना पड़ सकता है।

आजकल की पीढ़ी को इसलिए उम्र से पहले कई बीमारियों ने घेर लिया है इसलिये आज हम आपको उच्च टिप्स देते है जिनके करने से आपकी सेहत एकदम ठीक रहेगी अगर आप सप्ताह सप्ताह तीन बार पॉवर योगा करोगे तो आपकी शरीर एकदम फिट रहेगा।
पॉवर योगा सूर्यनमस्कार और कई योगो से मिलकर बना है ये योग एरोबिक्स के जैसे है लेकिन इसे मूवमेंट काफी तेज होते है पॉवर योगा के करने से आप अपना वजन बहुत जल्दी और आसानी से घटा सकते है पॉवर योगा को केवल दिन में 45 मिनट का समय देना है।
पॉवर योगा की क्रियाये बहुत तेजी से और बिना रुके करनी पड़ती है जिससे शरीर की कैलोरी जल्दी बर्न होती है और शरीर पसीना आता है जिससे हमारे शरीर से जहरीले टॉक्सिन बाहर निकलते है।
पॉवर योगा करने से शरीर में स्‍टैमिना, ताकत, लचीनापन बढता है। ब्‍लड सर्कुलेशन बढता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है तनाव और अवसाद दूर होता है अगर आप दिन में 1 घंटा पॉवर योगा करते है तो आपके शरीर की लगभग 200 कैलोरी बर्न हो जाती है।
पॉवर योगा बॉडी को अच्छी तरह से टोन करता है और वो भी शरीर पर किसी प्रकार का जोर दिए बिना।

अन्य समाचार