हॉलीवुड सिंगर Troy Sneed की कोरोना से मौत, भक्ति गीतों के लिए थे मशहूर

हॉलीवुड के मशहूर सिंगर ट्रॉय स्नीड का कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से निधन हो गया. 52 साल के ट्रॉय ने सोमवार को फ्लोरिडा के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली.

I don’t know how to make sense of this. I’m not ok, man. Covid19 sucks. Will y’all please pray for Emily & the kids? Please? RIH, King. Or walk around it ... all day. #RIPTroySneed
A post shared by kdbowe (@kdbowe) on Apr 27, 2020 at 5:43am PDT

ट्रॉय की मौत की पुष्टि उनके दोस्त और रेडियो एनाउंसर के.डी बोवे ने की है. इस बात की जानकारी देते हुए बोवे ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मुझे नहीं पता कि मैं इस बात को कैसे समझ सकता हूं. मैं ठीक नहीं हूं, यार. Covid19 बहुत बुरा है. क्या आप सब कृपया एमिली और बच्चों के लिए प्रार्थना करेंगे.#RIPTroySneed."
स्नीड ने अपने संगीत कैरियर की शुरुआत 1999 में की थी. इसी साल उन्होंने Malaco Records की मदद से अपना पहला एल्बम 'Call Jesus' रिलीज़ किया था.
Bro, you were the first person I could tell the WHOLE story to. You were the first person I told about my first born. You never falsely judged me & I’m telling you, I needed that man. More than I could ever express. There are things you literally took to the grave. I promise you bro, whatever Em and the kids need, I’ll do my best to be there for them. I know you handled your business on the financial tip & they’re set for life, but damn bro ... you left me man. This ain’t supposed to be this tough.
A post shared by kdbowe (@kdbowe) on Apr 27, 2020 at 7:12am PDT

उन्होंने Georgia Mass Choir के साथ गॉस्पेल गाने के लिए पूरे अमेरिका की यात्रा की थी. स्नीड ने कई हिट गाने दिए हैं, जिनमें 'वर्क इट आउट' और 'माई हार्ट सेज़ यस' शामिल हैं. स्नीड ने सात सोलो एल्बम रिलीज़ किए थे. स्नीड के परिवार में उनकी पत्नी, एमिली और उनके चार बच्चे हैं.
बता दें कि दुनियाभर में 30 लाख से ज़्यादा लोग कोरोना संक्रमण के चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 2 लाख लोग कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत में अबतक कोरोना संक्रमण के 29 हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं. देश में अब तक 934 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है.

अन्य समाचार