आमिर ने आटे के पैकेट के अंदर भिंजवाएं पैसे, क्या चोरी-छुपके कर रहे हैं जरूरतमंदों की मदद?

नई दिल्ली टीम डिजिटल। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan), इतने बड़े सुपरस्टार होने के बावजूद भी आम इंसानों की तरह जीना पसंद करते हैं। आमिर यूं तो अपनी निजी जिंदगी को लेकर ज्यादा बात नहीं करते और ना ही कभी वह अपने द्वारा किए गए चैरिटी का सोशाबाजी करते हैं।

आमिर ने ऐसे की जरूरतमंद लोगों की मदद वहीं इस समय आमिर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
. Aamir Khan mendonasikan masing-masing 1Kg tepung dan 15000 rupee kepada warga yang membutuhkan di masa lockdown ini ? . I love your golden heart ?❤ . . . #AamirKhan #KiranRao #AamirKhanFansClubIndonesia #AamirKhanIndonesia #LaalSinghChaddha #Artist #Movie #Film #InfiaShowbiz #InfoFilm #IDNTimes #IndozoneMovie #PotonganFilm #CatatanFilm #ZeeBioskop #MVPFilms #BollywoodManiaClubIndonesia #ZonaBollywood #AreaBollywood #DuniaBollywood #FaktaBollywood #BollywoodIndonesia #Bollywood
A post shared by Aamir Khan Fanpage Indonesia (@aamirfansindonesia) on Apr 26, 2020 at 10:17am PDT

दरअसल, संकट की इस घड़ी में आमिर लगातार कोरोना से प्रभावित लोगों की सहायता कर रहे हैं। इस दौरान खबर आई है कि उन्होंने दिल्ली के एक इलाके में ट्रक भरकर आटे को एक-एक किलो के पैकेट भेजे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई है जोकि खूब वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया पर सामने आया या सबूत बात दें कि सभी पैकेट के अंदर 15000 नकद रुपये रखे गए हैं जोकि जरूरतमंद लोगों की आर्थिक सहायता के लिए है।
यह दावा किया जा रहा है कि आमिर ने 23 अप्रैल को यह ट्रक दिल्ली भिजवाया गया था। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह महज एक अफवाह है या फिर आमिर ने सच में ऐसा कुछ किया है। वहीं अभी तक आमिर ने भी इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है।
आमिर ने दिया दान आपको बता दें कि आमिर ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) के 'पीएम केयर्स फंड (Pm Cares Fund) और मुख्यमंत्री (महाराष्ट्र) राहत कोष में दान दिया है। हालांकि ये खबर सूत्रों के द्वारा पता चली थी, आमिर ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा नहीं की थी।

अन्य समाचार