वैश्विक महामारी के कारण देशभर में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन किया हुआ है,जिससे लोगों को काफी मुसीबतों का सामना भी करना पड़ रहा है और दिहाड़ी मजदूरों की दुर्दशा और ज्यादा ख़राब होते दिख रही है। हालांकि देश की कई बड़ी हस्तियों ने कोरोना की जंग में जितने और मदद के लिए सबसे पहले अपना हाथ आगे बढ़ाया है। इस लिस्ट में तमाम स्टार्स शामिल हैं। लेकिन हाल ही में इस लिस्ट में अब तेलुगू एक्टर विजय देवरकोंडा का भी नाम जुड़ गया है,मगर स्टार ने जो कुछ भी किया उसे जान लेने के बाद आप विजय देवरकोंडा को पहले से भी ज्यादा उनके दीवाने हो जायेंगे...
जब से कोरोना का कहर जारी है लगभग तभी से विजय कहीं गायब से हैं। इतना ही नहीं लोगों ने उन्हें फर्जी एक्टर बताते हुए सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया है। लेकिन कुछ दिनों पहले उन्होंने हैदराबाद पुलिस से मुलाकात की है। बता दें की एक्टर ने इसी के साथ यह भी अनाउंस किया है कि वह कोरोना से लड़ने के लिए 1.30 करोड़ रुपये का डोनेशन देंगे।
इतना ही नहीं एक्टर ने बताया है कि जो कुछ हुआ उसके लिए वो फिलहाल तैयार नहीं थे क्योंकि उनके पास पैसे नहीं थे और विजय इस दौरान लोगों की सहायता भी दोस्त से पैसे उधार लेकर कर रहे हैं और फिल्मों की शूटिंग शुरू होने के बाद वो उधार चुका देंगे।
एक्टर 2 हजार परिवारों की मदद करेंगे। इसमें आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के शामिल है। इन सब लोगों की मदद उनकी वेबसाइट की मदद से की जाएगी। इसके लिए उन्होंने 25 लाख रुपये दिए हैं। विजय के फाउंडेशन से जुड़ने के बाद लोगों को उनके नजदीकी सुपरमार्केट में जाकर जरूरत की चीजें खरीदनी हैं और फाउंडेशन डायरेक्ट सुपरमार्केट को पेमेंट कर देगा। यह सुविधा केवल उन्हीं लोगों को मिल सकेगी जिनके पास फोन और इंटरनेट होगा।
सीक्रेट प्रॉजेक्ट की कहानी
मालूम हो कि विजय ने एक वीडियो शेयर करके बताया कि वो आने वाले दिनों में लोगों के लिए क्या प्लानिंग कर रहे हैं। एक्टर के अनुसार वह अपने जीवन में कम से कम 1 लाख लोगों को रोजगार देना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने 2019 में ही एक सीक्रेट प्रॉजेक्ट शुरू कर दिया था। 'द देवरकोंडा' फाउंडेशन के तहत इस प्रोॉजेक्ट पर काम किया जा रहा है।
'द देवरकोंडा' फाउंडेशन से नौकरी ढूंढ रहे लोगों को पहले ट्रेनिंग दी जाएगी इसके बाद नौकरी। अभी तक इससे करीब 650 से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं,जबकि 50 लोगों की ट्रेनिंग खत्म हो गयी है और 2 लोगों की नौकरी पक्की हो गयी है। इन सब चीज़ों के लिए एक्टर ने 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम डोनेट की है।
नजर आएंगे 'फाइटर' में
एक्टर के फिल्मी करियर की बात करें तो विजय कोरोना महामारी से पहले पुरी जगन्नाथ की फिल्म 'फाइटर' की शूटिंग में बिजी थे। फिल्म में विजय के साथ अनन्या पांडे दिखाई देंगी। वहीं फिल्म देशभर में कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी।